नई दिल्ली- महासमुंद लोकसभा के सांसद चंदूलाल साहू के खिलाफ अजीत जोगी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका स्वीकार कर ली गई है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अंतिम राउंड में अजीत जोगी को शिकस्त खानी पड़ी थी. इससे पहले तक के राउंड में जोगी लगातार आगे चल रहे थे, लिहाजा उन्होंने नतीजों पर आशंका जताते हुए पहले बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई और याचिका खारिज हो जाने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जोगी की ओर से लगाई गई इस याचिका को ही सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार किया है.
इस मामले में जोगी कांग्रेस के नेताओं ने जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर की बेंच ने याचिका स्वीकार करते हुए सांसद चंदूलाल साहू के साथ-साथ महासमुंद लोकसभा के दूसरे उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है.