कोरबा. प्रदेश में पार्टियों की दावेदारी को लेकर चल रही चर्चा में एक नया मोड़ सामने आया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने खुद ही मान लिया है कि प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में अजीत जोगी की दावेदारी होगी. तो इससे यह कहा जा सकता है कि बीजेपी भी अब मान गई है कि अजीत जोगी तीसरी पार्टी के रूप में छत्तीसगढ़ में उभर कर सामने आ रही है.

पत्थरगड़ी मामले में सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि कांग्रेस और मिशनरियों के साजिश के चलते पत्थरगड़ी की मांग निकल कर सामने आई थी. बता दें कि बीते दिनों पत्थरगड़ी प्रथा को लेकर दो समुदाय के लोगों में मारपीट हो गई थी. जिसके बाद कई नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उपासने ने ये भी कहा कि बीजेपी के लोग जागरुकता सुधार कार्य कर रहे हैं. वहीं ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ मामले को लोकतंत्र सेनानी संघ का प्रस्ताव बताते हुए कहा कि एक साथ चुनाव होने से लोगों का विकास होगा.