रायपुर। अजीत जोगी की जाति मामले को लेकर मचे बवाल के बीच बेटे अमित जोगी के बाद अब अजीत जोगी के भाई सत्यरंजन जोगी के खिलाफ भी हाईपावर कमेटी के पास शिकायत हो गई है। इसकी शिकायत बिलासपुर निवासी रामचरण यादव ने की। रामचरण यादव ने आरोप लगाया है कि अजीत जोगी की तरह उनके भाई सत्यरंजन जोगी ने भी फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर अनुचित लाभ लिया है। रामचरण यादव का कहना है सत्यरंजन जोगी ने उन पर 2002 में दुकान खरीदी-बिक्री मामले जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाकर झूठी शिकायत की थी। जब उन्होंने इस मामले की पड़ताल की तो केस के दौरान उनके फर्जी प्रमाण पत्र सामने आने लगे। इसी एक प्रमाण-पत्र में दिनांक ही गलत निकला।
रामचंद्र यादव का कहना है कि अजीत जोगी के बड़े सत्यरंजन जोगी ने मेरे ऊपर 2002 में जो शिकायत जाति सूचक के आरोप लगाकर की थी उस मामले में यह प्रमाणित हुआ कि सत्यरंजन जोगी का जाति प्रमाण-पत्र फर्जी है। मामले की सुनवाई के दौरान सत्यरंजन जोगी अपने दादा का नाम नहीं बताए पाए थे साथ ही कई विरोधाभाष बयान उन्होंने कोर्ट में दिए थे।
इस मामले में कोर्ट ने 2009 में फैसला दिया जिसमें कोर्ट ने यह कहा कि सत्यरंजन जोगी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र जिसकी तारीख 15 मई 1967 है बताई गई है उसमें ही 1982 में जारी अधिसूचना का जिक्र होने से उक्त जाति प्रमाण-पत्र संदेह के घेरे में आ जाता है। रामचंद्र यादव ने हाईपावर कमेटी से सत्यरंजन जोगी की जाति को निरस्त कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।