रायपुर. सावन सोमवार को मुंबई के सुप्रसिद्ध “सिद्धि विनायक मंदिर” में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी जी के लिए विशेष रूप से तैयार हो चुका है. विजय रथ को अमित जोगी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर 1008 लड्डूओं को भक्तजनों को प्रसाद बांटकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया है. रथ को लेकर रायपुर रवाना हो गए है.
रथ को रिकार्ड 45 दिनों में मुंबई में ईएमटी डिज़ाइन स्टूडिओं द्वारा तैयार कराया गया है. इसमें जोगी के लिए आपात-चिकित्सा युक्त किटाणु-रहित शयन कक्ष, रोड शो के किए विशेष पारदर्शी बैठक कक्ष, और लिफ़्ट से बस से ऊपर निकलने वाला विशेष स्टेज बनाया गया है.
जेसीसीजे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि 23 अगस्त से “विजय यात्रा” के प्रथम चरण का शुभारंभ रायपुर के बंजारी माता मंदिर से होगा और समापन 28 अगस्त को रतनपुर के माँ महामाया मंदिर में होगा. इस दौरान जोगी 12 विधानसभा क्षेत्रों में 150 से अधिक गांव-क़स्बों में रोड़ शो और 40 से अधिक आम सभाओं को सम्बोधित करेंगे.
देखिए तस्वीरें…