Ajit Pawar: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सभी 48 लोकसभा सीटों पर 20 मई को आखिरी चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) संपन्न हो गया है। सियासी दलों को 4 जून का इंतजार है। वहीं चुनाव के बाद एक बार फिर से अजित पवार (Ajit Pawar) गुट फिर एक्शन मोड में आ गया है। अजित पवार ने 27 तारीख को पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। इसमें राज्य में सहयोगियों के सहयोग और वोटिंग पर चर्चा होगी। इस बैठक का आयोजन मुंबई के गरवारे क्लब में किया जाएगा। इस बात पर भी चर्चा होगी कि क्या महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने वोटिंग में मदद की।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी एनडीए का हिस्सा है। एनसीपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा. ये पहली बार है जब शरद पवार से अलग होकर अजित पवार आम चुनाव में उतरे हैं। खास तौर पर सबसे ज्यादा चर्चा बारामती लोकसभा सीट की है, जहां से उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में हैं।
सुनेत्रा पवार का बारामती सीट पर मुकाबला उनकी ननद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से है। सुप्रिया सुले लगातार तीन बार से इस सीट पर सांसद का चुनाव जीतती आई हैं। सुनेत्रा पवार पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरी हैं। अजित पवार गुट को एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत चार लोकसभा सीटें दी गई थीं।
महाराष्ट्र में वोटिंग का आंकड़ा
महाराष्ट्र में पहले फेज में 63.71 फीसदी वोटिंग हुई थी। दूसरे फेज में 62.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। तीसरे फेज की बात करें तो राज्य में 63.55 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया। चथे फेज में महाराष्ट्र में 62.21 फीसदी और पांचवें और आखिरी चरण में 54.33 फीसदी मतदान हुआ।
PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक