Ajit Pawar Plane Crash : रायपुर. देश की राजनीति में बुधवार को बड़ा और दुखद घटनाक्रम हुआ है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश में मौत हो गई. प्लेन में सवार अन्य लोगों की मौत हुई है. इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री, नेताप्रतिपक्ष मंहत समेत अन्य नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है. 

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : CM विष्णु देव साय 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत अन्य लोगों के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है.
अजित पवार का सम्पूर्ण जीवन कृषक कल्याण, जनसेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहा. उनका असमय देहावसान न केवल उनके परिजनों एवं समर्थकों के लिए, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की अद्भुत शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्ति.

अजित पवार के आकस्मिक निधन ने सभी को झकझोर दिया : उपमुख्यमंत्री साव 

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता, एक कर्मठ और मेहनती राजनेता, जो अनेकों पर सांसद और विधायक के पद पर रहे, वर्तमान में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे. ऐसे अजित पवार के आकस्मिक निधन की खबर ने हम सभी को झकझोर दिया है. अजित पवार का निधन न केवल महराष्ट्र बल्कि देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. यह घटना अति हृदयविरदारक और दुखद है. परमपिता परमेश्वर से प्राथना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. उनके परिजनों और समर्थकों को असीम दुःख को सहने की ताकत दे. 

मंत्री ओपी चौधरी ने भी जताया शोक

छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री ओपी चौधरी ने भी प्लेन क्रेश की घटना को लेकर शोक जताया है, उन्होंने कहा कि आकास्मिक ढंग से अजित पवार के निधन की खबर मिली. यह निश्चित तौर पर सभी के लिए दुखद है. उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि देता हूं. उनके परिवार को इश्वर से इस दुख को सहने की ताकत प्रदान करने की प्रथाना है.

अजीत दादा का निधन दुखद : नेताप्रतिपक्ष मंहत

नेताप्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने सोशल मीडिया में एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित पांच विमान सवारों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर हम उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. उनके परिवारजनों एवं अजीत दादा के समर्थकों को यह गहरा आघात सहने की शक्ति दे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी सहित पांच विमान सवारों के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिवारजनों एवं अजीत दादा के समर्थकों को यह गहरा आघात सहने की शक्ति दे. हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. ॐ शांति:

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएम सिंह देव ने कहा कि आकास्मिक वायु दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन की दुखद खबर मिली. उन्होंने सभी की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी. टीएम सिंह देव ने कहा कि उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में वैश्विक शक्तियां संबल प्रदान करें.

लैडिंग से पहले प्लेन क्रेश

बता दें कि डिप्टी सीएम अजित पवार अपने सुरक्षा कर्मियों और स्टाफ के साथ सुबह करीब 8 बजे मुंबई से 8-सीटर चार्टर्ड विमान से रवाना हुए थे. उनके कार्यक्रम में निरावगाज (10 बजे), पंढरे (12 बजे), करंजेपुल (3 बजे) और सुपा (5:30 बजे) में बैठकें शामिल थीं. सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर लैडिंग से पहले ये हादसा हुआ. विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. डेड बॉडी को रिकवर कर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. ये अजित पवार का निजी विमान था.