NCP Ajit Pawar: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (9 जून)शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं शपथ ग्रहण से पहले मोदी के लिए महाराष्ट्र से बुरी खबर आई है। NCP अजित पवार (Ajit Pawar) गुट से किसी को भी मंत्री नहीं बनाने को लेकर NCP अजित पवार गुट नाराज हो गया है। अजित पवार को मनाने के लिए डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पहुंचे हैं।

Modi Cabinet Minister List: मोदी कैबिनेट की आ गई पूरी लिस्ट, सिर्फ Lalluram.Com पर देखें कौन-कौन हैं वो चेहरे जो आज बनेंगे मंत्री

बता दें कि पहले प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाने की चर्चा थी। वहीं आज दोपहर में, जब किसी नेता को फोन नहीं आया तो अजित पवार नाराज हो गए। वहीं सूत्रों से खबर मिली है की महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में NCP नेता सुनील तटकरे के घर पहुंचे हैं। अजित पवार गुट को मनाने के लिए फडणवीस पहुंचे हैं। हां अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और पार्टी के अन्य नेता मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि फडणवीस अजीत गुट के नताओं को मनाने और उनके लिए कोई नया ऑफर लेकर पहुंचे हैं।

शपथ ग्रहण से पहले ‘चाय पर चर्चा’: मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी सांसद PM आवास पहुंचे, चल रही मोदी की चाय पार्टी

बता दें कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट आ गई है। मोदी के साथ-साथ 40 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर व अर्जुन राम मेघवाल और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को फोन कर बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं।

तीन साल बाद योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? इस प्रसिद्ध ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, मोदी-योगी को लेकर कही चौंकाने वाली बातें

नए बनने वाले मंत्रियों से चाय पर की चर्चा

वहीं नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। मोदी के साथ ये आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।इनके अलावा 2019 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से मंत्री पद मिल सकता है। TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे।

NEET Exam को लेकर राहुल गांधी का मोदी पर वारः बोले- नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और…

अब तक किन नेताओं को फोन कर मंत्री बनने की जानकारी दी गईः-

सांसदपार्टी
अमित शाहबीजेपी
राजनाथ सिंहबीजेपी
नितिन गडकरी    बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया    बीजेपी
शिवराज सिंह चौहानबीजेपी
पीयूष गोयल    बीजेपी
रक्षा खडसे    बीजेपी
जितेंद्र सिंह    बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंहबीजेपी
मनोहर लाल खट्टर     बीजेपी
मनसुख मंडाविया    बीजेपी
अश्विनी वैष्णव    बीजेपी
शांतनु ठाकुरबीजेपी
जी किशन रेड्डीबीजेपी
हरदीप सिंह पुरीबीजेपी
बंडी संजयबीजेपी
शोभा करंदलाजेबीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टूबीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
किरेन रिजिजूबीजेपी
अर्जुन राम मेघवालबीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टूबीजेपी
सर्वानंद सोनोवालबीजेपी
शोभा करंदलाजेबीजेपी
श्रीपद नाइकबीजेपी
प्रह्लाद जोशीबीजेपी
निर्मला सीतारामनबीजेपी
नित्यानंद रायबीजेपी
कृष्णपाल गुर्जरबीजेपी
सीआर पाटिलबीजेपी
पंकज चौधरी    बीजेपी
सुरेश गोपी    बीजेपी
सावित्री ठाकुर बीजेपीबीजेपी
गिरिराज सिंहबीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपी
मुरलीधर मोहलबीजेपी
अजय टमटा बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
हर्ष मल्होत्राबीजेपी
बीएल वर्माबीजेपी
प्रताप राव जाधव  शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर    जेडीयू
ललन सिंह    जेडीयू
मोहन नायडू    टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानीटीडीपी
चिराग पासवान    एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी    HAM
जयंत चौधरी    आरएलडी
अनुप्रिया पटेलअपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड)आजसू
एचडी कुमारस्वामीजेडी (एस)
रामदास आठवलेआरपीआई

Loser Ministers List: स्मृति ईरानी-अर्जुन मुंडा समेत MODI सरकार के 15 मंत्रियों ने चखा हार का स्वाद, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H