Ajit Pawar will be performed tomorrow:  NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का कल (29 जनवरी) को अंतिम संस्कार होगा। बारामती (Baramati) में सुबह 11 बजे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पंचतत्व में विलीन होंगे। अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में किया जाएगा। इधर पीएम मोदी ने अजित के चाचा और NCP-SP के नेता शरद पवार से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया है। जबकि एयरक्राफ्ट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, यानी AAIB ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के ऑफिस पहुंची है। दूसरी टीम बारामती रवाना हो गई है।

बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। वे 66 साल के थे। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने बारामती जा रहे थे। वे मुंबई से सुबह 8.10 बजे रवाना हुए थे। महाराष्ट्र एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक पायलट ने सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले गया। पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इस दौरान विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया। और उसमें आग लग गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के दौरान पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया था। उसने ‘मेडे’ कॉल भी नहीं किया था।

पीएम मोदी ने शरद पवार से बात की

पीएम मोदी ने अजित के चाचा और NCP-SP के नेता शरद पवार से बात की और बारामती में एयर क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौत पर शोक जताया।

शरद समेत पूरा पवार परिवार बारामती पहुंचा

शरद पवार समेत पूरा पवार परिवार बारामती पहुंच गया है। अजित पवार की पत्नी, बहन सुप्रिया सुले बारामती पहुंच गए हैं। सभी बारामती अस्पताल में मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में 3 दिन के राजकीय शोक

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस बारामती भी पहुंच रहे हैं। उन्होंने आज स्कूलों की छुट्‌टी और 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। पवार का अंतिम संस्कार बारामती में कल किए जाने की संभावना है। अजित के चाचा शरद पवार बारामती हॉस्पिटल पहुंच गए हैं, जहां सभी शव लाए गए हैं।

बारामती अस्पताल के बाहर जुटा लोगों का हुजूम

बारामती में अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं, जहां एनसीपी नेता अजीत पवार की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौके पर अजित पवार के चाचा शरद पवार, सुप्रिया सुले और उनकी फैमिली के कई लोग पहुंचे हैं। मौके पर पहुंचने के बाद सभी लोग बेहद इमोशनल नजर आए।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m