Ajit Pawar plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया। बारामती में हुए हादसे में उनके साथ मौजूद पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर (Captain Sumit Kapoor), कैप्टन सांभवी पाठक (Captain Sambhavi Pathak) और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली (Pinky Mali) की भी जान चली गई। क्रैश से पहले प्लेन के मेन पायलट सुमित कपूर ने मेडे कॉल नहीं किया था। हालांकि उनके साथ मौजूद कैप्टन सांभवी पाठक के आखिरी शब्द थे- ओह शिट…ओह शिट। इसके बाद प्लेन जमीन से टकरा गया और उसमें 4-5 धमाके हुए और फिर सब खाक हो गया।
हादसा सुबह करीब 8:45 से 9:15 बजे के बीच हुआ। अजित पवार मुंबई से बारामती में जिला परिषद चुनाव के लिए जनसभाओं को संबोधित करने जा रहे थे। बारामती रनवे पर लैंड करने की कोशिश के दौरान विमान तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। वह रनवे पर उतरने के बजाय पास के एक खेत में जा गिरा. जमीन से टकराते ही विमान के परखच्चे उड़ गए और उसने भीषण आग पकड़ ली।

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी। पायलटों ने बारामती एयरपोर्ट के रनवे-11 पर लैंडिंग की कोशिश की। हालांकि, उन्हें रनवे नहीं दिखा। पायलटों ने प्लेन दोबारा ऊपर ले लिया। थोड़ी देर बाद फिर लैंडिंग की कोशिश की। इस बार प्लेन रनवे की तरफ बढ़ा, लेकिन जमीन छूने से पहले ही पलटकर और जमीन से टकरा गया। एक CCTV कैमरे में प्लेन क्रैश के बाद धमाका, आग की लपटें और धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखा। आई विटनेस के मुताबिक, रनवे पर टकराने के बाद प्लेन में धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। इसके बाद 4-5 और धमाके हुए।
प्लेन के टुकड़े घर तक आकर गिरे
एक ग्रामीण ने बताया- प्लेन पहले गांव के ऊपर से गुजरा। फिर गांव के नीचे आता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद रनवे पर जाकर पलटा और जमीन से टकरा गया। धमाके के बाद प्लेन के टुकड़े उड़कर हमारे घर तक आ गिरे।

कौन थीं पिंकी माली?
पिंकी माली 29 साल की थीं और वरळी के सेन्चुरी क्वार्टर में रहती थीं। उनके पिता शिवकुमार माली ने बताया कि पिंकी बहुत खुश थीं और उन्होंने बताया कि फ्लाइट में जाऊंगी तो अजित पवार से भी बात कराऊंगी। उनके भाई ने बताया कि सुबह कॉल पर उन्होंने कहा था कि वह यात्रा पर जा रही हैं जिसके बाद उनका कोई संदेश नहीं आया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय पार्षद पिंकी माली के घर पहुंचकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


