Ajit Pawar Meets Sharad Pawar: कैबिनेट पर सस्पेंस के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार ने आज (12 दिसंबर) सुबह-सुबह चाचा शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंच गए। दिल्ली में अजित के शरद पवार से मिलने पर महाराष्ट्र में राजनीति पारा गर्म हो गया। इस दौरान उनकी सांसद पत्नी सुनेत्रा पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
दरअसल एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार आज अपना 84वां जन्मदिन (Sharad Pawar birthday) मना रहे हैं। दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान पवार ने पार्टी पदाधिकारिय़ों और कार्यकर्ताओं के साथ केक भी काटा।
इसी दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपनी पत्नी और प्रफुल्ल पटेल तथा छगन भुजबल सहित पार्टी नेताओं के साथ शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे। अपने चाचा से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा, “आज साहेब का जन्मदिन है, मैं उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने यहां आया हूं। इस दौरान उनकी सांसद पत्नी सुनेत्रा पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
आज शाम दिल्ली में हो सकती है बर्थडे पार्टी
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी खबरें आ रही हैं कि आज दिल्ली में ही शरद पवार के जन्मदिन पर शाम को एक छोटी डिनर पार्टी रखी गई है। उसमें भी अजित पवार शिरकत करेंगे। सूत्रों के हवाले से के मुताबिक इसमें केवल करीबी मित्रों को ही बुलाया गया है। अजित पवार के सहयोगी ने कहा कि डिप्टी सीएम जरूर शिरकत करेंगे। पत्नी सुनेत्रा पवार जाएंगी या नहीं इसको लेकर पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक गेस्ट लिस्ट में फारुक अब्दुल्ला और शिवसेना राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा भी शामिल हैं।
बुधवार रात को शाह और नड्डा से मिले थे अजित पवार
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद भी अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हो सका है। महायुति में शामिल शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी की निगाहें मंत्रालयों के बंटवारे पर हैं। इसको लेकर बुधवार रात को दिल्ली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक अहम बैठक की।
सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ महायुति सरकार में शामिल दलों के बीच पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर चर्चा हुई। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक