Ajit Pawar On Rohit Pawar: महाराष्ट्र के कर्जत जामखेड सीट पर शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते रोहित पवार 1,243 वोट से चुनाव जीते है. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रोहित पवार ने अजित पवार के पैर छुए तो चाचा ने मजाकिया लहजे में आर्शीवाद देते हुए भतीजे के जीत पर मजे लेते हुए, कहा कि अगर मेरी सभा हुई होती तो, तुम हार जाते थोडे़ से बच गए, रोहित कर्जत जामखेड़ सीट पर पर हारते हारते जीत गए.

Supreme Court पर बड़ी खबरः संविधान से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हटेगा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

कराड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में रोहित पवार की अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात हुई. रोहित ने चुनाव जीतने के बाद हुई पहली मुलाकात पर दादा शरद पवार और अजित पवार के पैर छुकर आर्शीवाद लिया. जिस पर अजित पवार ने मजाक करते हुए मुस्कुराकर कम अंतर से हुई जीत पर चुटकी लेते हुए जीत की बधाई दी।

मणिपुर हिंसा: उग्रवादियों ने की 3 साल के मासूम से हैवानियत; चेहरे पर मारी गोलियां, चाकू से गोदा, आंख निकाली और…

बता दें कि महाराष्ट्र के कर्जत जामखेड़ विधानसभा सीट पर शरद पवार के पोते राहित पवार ने बीजेपी के रामशिंदे को 1243 वोटों से शिकस्त दी. रोहित पवार को 127676 वोट तथा बीजेपी के रामशिंदे 126433 वोट के साथ दूसरे वही निर्दलीय प्रत्याशी रोहित चंद्रकांत तीसरे 3489 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर काउंटिंग के दौरान अंतिम कुछ राउंड में तकनीकी कारणों से रोहित के हारने की खबर सामनें आई थी लेकिन दोबारा काउंटिग होने पर रोहित 1243 वोटों से यहां जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे.

MNS की मान्यता होगी रद्द! महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद राज ठाकरे को चुनाव आयोग का बड़ा झटका, जानें इसके पीछे की वजह- Maharashtra Navnirman Sena

बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी कर्जत जामखेड़ सीट
2019 विधानसभा चुनाव से पहले यह सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता था. इस सीट पर बीजेपी ने लगातार 5 बार जीत दर्ज की थी लेकिन 2019 में बीजेपी का अभेद किला ढह गया. 2019 के बाद 2024 में भी बीजेपी इस किले को बचा नही पाई और इस सीट से दो बार के विधायक राम शिंदे को महज 1243 सीट से हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि इस सीट से निर्वाचित विधायक रोहित, पवार परिवार के तीसरे पीढ़ी के नेता है. वह पूर्व मुख्यमंत्री व एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बड़े भाई दिनकरराव गोंविदराव पवार के पोते है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H