Asha Pawar on Ajit and Sharad Pawar: नए साल के साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में एक चाचा और भतीजे के एक होने की अटकले शुरू हो गई है. डिप्टी CM अजित पवार और राज्यसभा सांसद शरद पवार के फिर से साथ होने के कयासों को अजित पवार की मां के दावे ने जोर दे दिया है. आशा पवार ने परिवार और NCP को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने शरद पवार और अजित (Ajit Pawar) पवार के फिर से साथ आने की कामना करते हुए कहा कि मैंने भगवान विट्ठल से यही प्रार्थना की है.

Illegal Bangladeshi: महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 और बांग्लादेशी गिरफ्तार, जानें अब तक कितने पकड़े?

महाराष्ट्र की सियासत में दबादबा रखने वाला पवार परिवार दो गुटो में बट चुका है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से करीब डेढ़ साल पहले शरद पवार की बनाई पार्टी एनसीपी से बगावत कर पार्टी को तोड़ दिया. कभी हमसाया रहे चाचा-भतीजे पहले हालिया लोकसभा चुनाव और फिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आए. लोकसभा चुनाव में नतीजे शरद पवार के पक्ष में गए तो विधानसभा चुनाव में अजित ने चाचा की पार्टी को पटखनी दे दी. दो चुनावी फाइट के बाद अब नए वर्ष में चाचा-भतीजे की पार्टियों को लेकर नई चर्चा छिड़ गई है. फिर एक बार दोनों की एक होने की चर्चा महाराष्ट्र में शुरू हो गई है.

Drink And Drive Cases: नए साल के जश्न में ‘जाम छलकाना’ पड़ा महंगा, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में पुलिस ने इतने लोगों का काटा चालान, उतर गया पूरा नशा

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित की मां आशा पवार ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा है कि नया साल सभी के लिए अच्छा हो. उन्होंने ये भी कहा है कि सभी पारिवारिक विवाद खत्म हो जाएं और दादा (अजित पवार) के पीछे लगी हर आपदा खत्म हो जाए. आशा पवार ने परिवार और पार्टी को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने शरद पवार और अजित पवार के फिर से साथ आने की कामना करते हुए कहा कि मैंने भगवान विट्ठल से यही प्रार्थना की है.

हॉर्न बजाने पर ‘जल उठा जलगांव’…, नए साल के पहले दिन ही जमकर बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही थी गाड़ी- Jalgaon Clash

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एपी) गठबंधन में शामिल है. बता दे कि शरद पवार ने अपनी ही बनाई पार्टी पर कब्जे की जंग में अजित से पिछड़ने के बाद एनसीपी (एसपी) नाम से नई पार्टी बना ली थी.

Delhi Suicide: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी आत्महत्या, रेस्टोरेंट कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो जारी कर लगाई फांसी, पत्नी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, चल रहा था तलाक का केस

विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शरद पवार की पार्टी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में शामिल है. अजित पवार और शरद पवार की पार्टियां महाराष्ट्र की सियासत के दो ध्रुव माने जाने वाले गठबंधनों में शामिल हैं. अजित पवार की मां के बयान के बाद अब फिर चाचा-भतीजे के एक होने के कयासों का दौर शुरू हो गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m