नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के औरैया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल यहां की बिधूना तहसील में छह साल पहले फांसी पर चढ़ चुके मुंबई हमले के दोषी आतंकी अजमल कसाब के नाम से स्थायी निवास प्रमाण पत्र बना दिया गया है. मामला उजागर होते ही जिला प्रशासन ने ये प्रमाण पत्र रद्द कर, लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में मामले की जांच शुरू की गई और संबंधित कर्मचारी स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसके बाद लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है. अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को यहां एक अज्ञान व्यक्ति ने अजमल कसाब का फोटो लगाकर निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट के साथ इस फाइल को आगे बढ़ा दिया. हैरानी की बात यह है कि इसके बाद एसडीएम ने निवास प्रमाण पत्र जारी भी कर दिया.

इस घटना से यूपी सरकार की सक्रियता पर सवालिया निशान लग रहे हैं. मामले के बाद इस बात का खुलासा हो गया कि यूपी के सरकारी दफ्तरों में चंद रुपए देकर कोई भी किसी का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा सकता है. बता दें कि आतंकी अजमल कसाब को 26/11आतंकी हमले में जिंदा पकड़ा गया था. जिसके बाद फांसी की सजा सुनाई गई थी.