Rajasthan News: अजमेर के बीके कॉल नगर में शुक्रवार रात गरबा पांडाल में खेलते वक्त 7 वर्षीय दैविक धनवानी को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पांडाल में माता की भक्ति का माहौल था, लेकिन यह हादसा खुशी को मातम में बदल गया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई, और परिजन व आस-पड़ोस के लोग गमगीन हो गए।

मासूम के पिता कपिल धनवानी ने आयोजकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पांडाल में बिजली और सुरक्षा से जुड़ी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, और यही वजह थी कि उनका बेटा इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ। माता-पिता ने बताया कि उन्होंने अपने हाथों से बच्चे को तैयार करके गरबा खेलने भेजा था, लेकिन अब उनका बेटा उनके सामने ही नहीं रहा।
पुलिस ने बच्चे के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने आयोजनकर्ताओं की भूमिका और संभावित लापरवाही की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता दिखाई जाती है। फिलहाल, पूरे इलाके में मातम पसरा है और परिजन न्याय की उम्मीद में हैं।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप : डर से 7वीं कक्षा की छात्रा ने नहीं दी त्रैमासिक परीक्षा, FIR दर्ज
- अचानक कड़वा हो रहा है मुंह का स्वाद? जानिए इसके कारण और आसान घरेलू उपाय
- Kanjoos Bowler in Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के टॉप 5 कंजूस बॉलर, लिस्ट में बुमराह नहीं, कौन है नंबर 1?
- मधुबनी को CM नीतीश देंगे सौगात, 8328 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास, 81.74 करोड़ की 6 योजनाओं का उद्घाटन
- करवाचौथ 2025: ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये आसान होम रेमेडी, दिखें सबसे खास