Ajmer Lesbian Girl: देश में ‘LGBTQ (लेस्बियन)’ समुदाय के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लेकिन समलैंगिक संबंधों को लेकर समाज और परिवार में अब भी अस्वीकार्यता बनी हुई है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ से सामने आया है. यहां 22 वर्षीय अनु राव ने जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को ज्ञापन सौंपकर अपनी दूर की बुआ शालू राव से शादी की इच्छा जताई है.

रूपनगढ़ के ब्राह्मणों के मोहल्ले की निवासी अनु ने बताया कि वह अपनी ही गांव की शालू राव को पिछले 10 वर्षों से जानती हैं. स्कूल के दौरान, बीते दो वर्षों में दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ.
शालू के परिजन शादी के खिलाफ
अनु और शालू के रिश्ते की जानकारी मिलने के बाद शालू के परिजन नाराज हो गए. उन्होंने शालू की शादी किसी और से कराने का फैसला किया. हालांकि, शालू अनु के साथ ही रहना चाहती हैं. अनु के परिजनों ने शालू के परिवार से उनकी शादी कराने का अनुरोध किया, लेकिन शालू के परिजनों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया.
एसपी ने दी कार्रवाई का आश्वासन
अनु ने बताया कि उन्होंने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. एसपी वंदिता राणा ने शालू के बयान लेने और मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
2018 में समलैंगिक संबंध हुए वैध
भारत में 2018 में धारा 377 को रद्द कर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया. इसके बावजूद सामाजिक स्तर पर इन्हें स्वीकृति मिलना कठिन है.
पढ़ें ये खबरें
- HYPER CLUB में किया गया था न्यूड पार्टियों का प्रमोशन: पुलिस ने क्लब संचालक को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
- CM डॉ. मोहन ने 14वें तुर्यनाद महोत्सव का किया शुभारंभ, कहा- हिंदी केवल भाषा नहीं हमारा स्वाभिमान, दक्षिण अमेरिकी देश का असली नाम ‘श्रीराम’ है
- थोड़ा इधर भी ध्यान दे दो सरकार! गौशालाओं में गायों को नहीं मिल रहा चारा, बड़े घोटाले की गंध, एक ही फर्म से हो रही खरीदी, CVO बोले- DM की मंशा इन्हीं फर्मों से खरीद हो
- आरंग पुलिस को बड़ी सफलता : दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 14 फोन जब्त
- ‘BCCI की फैमिली से कोई मरा नहीं इसलिए…’, IND-PAK मैच से पहले छलका शुभम द्विवेदी की पत्नी का दर्द, की मैच बॉयकॉट करने की अपील