Ajmer Lesbian Girl: देश में ‘LGBTQ (लेस्बियन)’ समुदाय के प्रति जागरूकता बढ़ी है, लेकिन समलैंगिक संबंधों को लेकर समाज और परिवार में अब भी अस्वीकार्यता बनी हुई है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ से सामने आया है. यहां 22 वर्षीय अनु राव ने जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को ज्ञापन सौंपकर अपनी दूर की बुआ शालू राव से शादी की इच्छा जताई है.

रूपनगढ़ के ब्राह्मणों के मोहल्ले की निवासी अनु ने बताया कि वह अपनी ही गांव की शालू राव को पिछले 10 वर्षों से जानती हैं. स्कूल के दौरान, बीते दो वर्षों में दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ.
शालू के परिजन शादी के खिलाफ
अनु और शालू के रिश्ते की जानकारी मिलने के बाद शालू के परिजन नाराज हो गए. उन्होंने शालू की शादी किसी और से कराने का फैसला किया. हालांकि, शालू अनु के साथ ही रहना चाहती हैं. अनु के परिजनों ने शालू के परिवार से उनकी शादी कराने का अनुरोध किया, लेकिन शालू के परिजनों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया.
एसपी ने दी कार्रवाई का आश्वासन
अनु ने बताया कि उन्होंने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. एसपी वंदिता राणा ने शालू के बयान लेने और मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
2018 में समलैंगिक संबंध हुए वैध
भारत में 2018 में धारा 377 को रद्द कर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया. इसके बावजूद सामाजिक स्तर पर इन्हें स्वीकृति मिलना कठिन है.
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Morning News Brief: BJP कार्यकर्ता ने दिल्ली के बाद बिहार चुनाव में भी डाला वोट, AAP ने फोटो जारी किया; दिल्ली प्रदूषण के कारण UPSC परीक्षा में 8वीं रैंक लाने वाली अधिकारी ने छोड़ेगी नौकरी; जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर; दिल दहला देगी 2 साल की बेबी फलक की दर्दनाक कहानी
- वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे: भाजपा पूरे प्रदेश में इसे उत्सव के रूप में मनाएगी, सीएम डॉ मोहन भोपाल के शौर्य स्मारक स्थित कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Bank Holiday Alert: 7 नवंबर को इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, RBI ने घोषित की छुट्टी, जाने वजह क्या है
- जातिसूचक टिप्पणी…और जला देने की धमकी, चुनाव परिणाम से पहले बढ़ी भाई वीरेंद्र की मुश्किलें, पटना पुलिस ने दर्ज की FIR
- UP WEATHER TODAY : प्रदेश में लगातार लुढ़क रहा तापमान, सुबह और रात के समय सता रही ठंड

