Ajmer Lok Sabha Elections 2024 : अजमेर सीट राजस्थान का महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. अजमेर के 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें 7 विधायक भाजपा के हैं, जबकि अजमेर जिले में इकलौती किशनगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस को मिली है. वहीं 2019 में BJP के भागीरथ चौधरी यहां से सांसद चुने गए. Read More – Pali Lok Sabha Election 2024 : भाजपा का गढ़ है पाली, क्या इस बार कांग्रेस भेंद पाएगी BJP का किला
इस बार अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी पर भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस ने अपने 2019 के प्रत्याशी को बदल कर रामचंद्र चौधरी की चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है.
अजमेर सीट पर साल 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. उस समय कांग्रेस के ज्वाला प्रसाद शर्मा सांसद चुने गए थे. हालांकि उसी साल उपचुनाव हुआ और फिर कांग्रेस के ही मुकट बिहारी लाल भार्गव सांसद बने. इसके बाद 1957 में चुनाव हुआ तो फिर मुकट बिहार लाल भार्गव जीते और 1962 के चुनाव में अपनी जीत कायम रखी. 1967 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां से बीएन भार्गव को उतारा और वह जीते भी. बीएन भार्गव 1971 के चुनाव में भी जीत दर्ज की. वहीं 1977 के चुनाव में यह सीट जनता पार्टी के खाते में चली गई और श्रीकरण शारदा सांसद चुने गए.
इसके बाद 1980 में कांग्रेस के भगवान देव आचार्य और 1984 में विष्णु कुमार मोदी सांसद बने. इसी प्रकार 1989 के चुनाव में यह सीट भाजपा के खाते में चली गई और रासा सिंह रावत 1989 के बाद लगातार 1991 और 1996 का चुनाव जीतते रहे. हालांकि 1998 में कांग्रेस की प्रभा ठाकुर ने बीजेपी का विजय रथ रोकने की कोशिश की, लेकिन 1999 और 2004 का चुनाव जीत कर बीजेपी के रासा सिंह रावत ने जोरदार वापसी की. फिर 2004 में कांग्रेस के टिकट पर सचिन पायलट जीते, हालांकि 2014 में भाजपा के सांवरलाल जाट और 2018 के उपचुनाव में कांग्रेस के रघु शर्मा सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2019 के चुनाव में BJP के भागीरथ चौधरी यहां से सांसद चुने गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक