Ajmer Loksabha Election 2024: अजमेर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए. लोकसभा चुनाव में अब 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे.

21_09_2023-election_commission_23536323-780x470

यह प्रत्याशी चुनाव मैदान में

भागीरथ चौधरी (भाजपा), रामचंद्र चौधरी (कांग्रेस), विश्राम बाबू (निर्दलीय), शाहबुद्दीन कुरैशी (नेशनल फ्यूचर पार्टी), भंवरलाल सोनी (निर्दलीय), मुकेश गैना (भारतीय युवा जनएकता पार्टी), जितेंद्र बोयत (आजाद समाज पार्टी काशीराम), सत्यनारायण माली, सुरेंद्र सिंह राणावत, दयामोहन गर्ग, युसूफ, रामदेव (बसपा), रामलाल बोहरा (अखिल भारतीय आमजन पार्टी) प्रेमलता (निर्दलीय).

इन्होंने लिए नाम वापस : देवेंद्रसिंह राठौड़, धर्मसिंह, असलम पठान

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम

मतदान तिथि : 26 अप्रेल
मतगणना : 4 जून

कहां-कितने मतदाता

  • दूदू : पुरुष-131220, महिला-123421, कुल-254641, केंद्र-270
  • किशनगढ़ : पुरुष-145832, महिला-138143, थर्ड जेंडर- 2, कुल-283977, केंद्र-277
  • पुष्कर : पुरुष-129517, महिला-123635, थर्ड जेंडर-1, कुल-253153, केंद्र-244
  • अजमेर उत्तर : पुरुष-106024, महिला-105203, थर्ड जेंडर-15, कुल-211242, केंद्र-195
  • अजमेर दक्षिण : मतदाता-105745, महिला-106093, थर्ड जेंडर-1,कुल-211839, केंद्र-188
  • नसीराबाद : पुरुष-119365, महिला-115072, थर्ड जेंडर-3 कुल-234440, केंद्र-233
  • मसूदा : पुरुष-139505, महिला-134467, थर्ड जेंडर-2, कुल-273974, केंद्र-280
  • केकड़ी : पुरुष-133654, महिला-130045, थर्ड जेंडर-1, कुल-263700, केंद्र-269
  • नव मतदाता : पुरुष-32094, महिला-23691

ये खबरें भी जरूर पढ़ें