Ajmer News: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 89 जायरीन का जत्था मंगलवार तड़के अजमेर पहुंचा। इनमें 87 जायरीन और पाकिस्तान दूतावास के 2 अधिकारी शामिल हैं। यह जत्था सवा तीन बजे चेतक एक्सप्रेस के विशेष एससी कोच में अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचा।

कड़ी सुरक्षा के बीच ठहराव
जायरीन को रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा घेरे में लिया गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। स्टेशन पर उनकी गिनती और मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद रोडवेज बसों के जरिए सेंट्रल गर्ल्स स्कूल ठहराव स्थल पर पहुंचाया गया। ठहराव के दौरान भी सीआईडी और खुफिया पुलिस की निगरानी जारी रहेगी।
ख्वाजा की दरगाह पर सुकून की तलाश
पाकिस्तान के विभिन्न शहरों और प्रांतों से आए जायरीन ने अजमेर की धरती पर कदम रखते ही अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ख्वाजा के दर पर आकर उन्हें रूहानी सुकून मिलता है।
सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा की मौजूदगी में जायरीन की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती गई। रेलवे स्टेशन पर GRP के डिप्टी एसपी रामावतार, अजमेर मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेकानंद शर्मा और RPF के वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात रहे।
जायरीन की संख्या में गिरावट
इस बार पाकिस्तानी जायरीन की संख्या में गिरावट देखी गई है। पिछले साल के उर्स में लगभग 232 पाकिस्तानी जायरीन शामिल हुए थे, जबकि इस बार यह संख्या केवल 89 रही। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आया यह जत्था चार दिन अजमेर में रुकेगा और 10 जनवरी को शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से वापस लौटेगा।
पढ़ें ये खबरें
- RLM में दरार के संकेत? तीन विधायकों की तस्वीर से बढ़ी सियासी हलचल, पार्टी विधायकों में असंतोष
- 2025 में दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 272 नक्सलियों ने किया सरेंडर, अपराध दर में भी आई कमी, 2026 के लिए तय किए ये लक्ष्य…
- हिन्दू सम्मेलन: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जगाया अलख, कहा- भाषा, भूषा, भजन, भवन, भ्रमण और भोजन, यह अपनी होनी चाहिए…
- गडमधुपुर पहुंचे अरिजीत सिंह, शाही महल और जगन्नाथ मंदिर में उमड़ी प्रशंसकों की भारी भीड़
- नालंदा में नहीं रुक रहे सड़क हादसे, ट्रेलर की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मातम

