Ajmer News: अजमेर. सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से राजस्थान (Rajasthan) में हड़कंप मच गया है. एग्जाम शुरू होने के महज एक घंटे पहले शनिवार को परीक्षा को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद राज्यभर में छात्रों ने जमकर हंगामा कर दिया. इधर पेपर लीक को गंभीरता से लेते हुए शनिवार देर रात राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं इनके बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि राजस्थान में शनिवार को सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा होनी थी. एग्जाम शुरू होने से पहले ही परीक्षा का पेपर लीक हो गया. उदयपुर में 40 अभ्यर्थी बस में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे.
29 जनवरी को होगी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इस परीक्षा में प्रदेश के लाखों छात्रों का भविष्य दाव पर लग गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 9 से 11 बजे तक गु्रप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा होनी थी. इसका पेपर लीक होने के बाद सुबह पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अब ये परीक्षा 29 जनवरी को होगी. शनिवार को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया गया.
सीएम बोले बहकावे में न आए युवा
पेपर लीक मामले में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) ने परीक्षार्थियों से कहा कि राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को उनका हक मिलेगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में आने की बजाय अपनी तैयारी करें. मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी को महसूस कर सकता हूं. अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर दिया जाएगा.
तीन कर्मचारी सस्पेंड
सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार ने शनिवार रात एक्शन लेते हुए पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग के 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिय है. जिसमें रावताराम, पुखराज और भागीरथ की पेपर लीक में मिली भगत सामने आई है. सरकार इनके बर्खास्तगी की तैयारी कर रही है. वहीं आरपीएससी ने 46 अभ्यर्थियों को परीक्षाओं से डिबार कर दिया है.