Ajmer Suicide: राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी शहर में सोमवार (25 अगस्त) को एक दर्दनाक घटना हुई. कृष्णा नगर में रहने वाले 25 वर्षीय सतीश पुत्र तेजमल माली ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सुबह हुई इस घटना के बाद परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया.

जेब से मिला पांच पन्नों का सुसाइड नोट
पुलिस को मृतक की जेब से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी परेशानियों और आत्महत्या की वजह साफ लिखी थी. नोट में सतीश ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए खुद को निकम्मा बेटा बताया. उसने लिखा कि वह कर्ज में डूब गया है और इसका जिम्मेदार खुद है.
ऑनलाइन सट्टे में गंवाए एक लाख रुपये
सतीश ने सुसाइड नोट में स्वीकार किया कि लालच में आकर उसने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन सट्टे वाले गेम खेले और करीब एक लाख रुपये हार गया. इसके चलते वह मानसिक दबाव और शर्मिंदगी महसूस कर रहा था. सुसाइड नोट में सतीश ने यह भी लिखा कि वह एक लड़की से प्रेम करता था. यह बात लड़की के भाई को पता चल गई, जिसने उनकी बातचीत, फोटो और वीडियो देखकर धमकियां दीं. सतीश के मुताबिक, लड़की का भाई लगातार कह रहा था कि अगर बातचीत जारी रही तो वह या तो खुद जान दे देगा या दोनों को जान से मार देगा. इस दबाव और डर के बीच उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया.
परिवार ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
मृतक के भाई सूरजकरण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी गर्लफ्रेंड का भाई और एक अन्य युवक लंबे समय से सतीश को परेशान कर रहे थे. दोनों उससे पैसे ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे. परिवार का कहना है कि इसी ब्लैकमेलिंग और दबाव की वजह से सतीश ने आत्महत्या की.
पुलिस की जांच जारी
सिटी थाना प्रभारी कुसुम लता मीणा ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. आरोपियों से पूछताछ होगी और ब्लैकमेलिंग के पहलू पर भी जांच की जाएगी. फिलहाल, इस घटना ने पूरे परिवार और मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया है.
पढ़ें ये खबरें
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त