Rajasthan News: महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के अवसर पर संगम तट पर मची भगदड़ में अजमेर के स्यार गांव की 50 वर्षीय न्याली देवी की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने पति रामनारायण बैरवा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संगम स्नान के लिए आई थीं। हादसे के दौरान भीड़ के दबाव में वह गिर पड़ीं और भगदड़ में कुचल जाने से उनकी जान चली गई। जबकि उनके पति और परिजन किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

हर जगह से निराशा ही मिली- पीड़ित पति
घटना के बाद रामनारायण बैरवा पत्नी को खोजते रहे, लेकिन हर तरफ अफरा-तफरी और शवों का मंजर था। वे पुलिस और मेला प्रशासन से मदद मांगते रहे, मगर कहीं से कोई सहायता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि थाने और मेला कार्यालय में संपर्क करने के बावजूद कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
शव की तलाश में भटकते रहे परिजन
रामनारायण बैरवा अपनी पत्नी के शव की तलाश में कई अस्पतालों और मोर्चरी तक पहुंचे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में भाजपा मंडल महामंत्री देवराज बैरवा ने विधायक शत्रुघ्न गौतम और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार और मेला अधिकारियों के प्रयास से पता चला कि न्याली देवी का शव लखनऊ अस्पताल में है।
30 से अधिक लोगों की मौत, सुरक्षा पर सवाल
परिजनों को सूचना मिलते ही वे लखनऊ रवाना हुए, जहां चिकित्सकों ने शव उनके सुपुर्द किया। इस दुखद घटना से पीड़ित परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, भगदड़ में 35 से 40 लोगों की जान गई है, हालांकि सरकार ने आधिकारिक तौर पर 30 मौतों की पुष्टि की है।
पढ़ें ये खबरें
- Korba-Raigarh News Update : धान खरीदी केंद्र के हमालों की मजदूरी दर में बढ़ोतरी… कोतरलिया रायगढ़ सेक्शन के डाउन लाइन पर ब्रिज का हुआ री-गर्डरिंग… हाथियों के दल ने 21 किसानों की फसल की चौपट… अवैध तरीके से परिवहन, 114 बोरी धान जब्त…
- मारा गया मिथुन… सवा लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, कई राज्यों में फैला रखा था नेटवर्क
- Ravelcare IPO को मजबूत GMP की वजह से इन्वेस्टर्स से मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, 3 दिसंबर तक खुला है इश्यू …
- विधानसभा में मंत्री की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल के लिए हुए रवाना, सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
- कर्नाटक ‘ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स पार्ट-2’: आज डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर पहुंचे सीएम सिद्धारमैया, 4 दिन के अंदर दूसरी पार मिलें दोनों नेता
