रायपुर। वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने आज अचानक जंगल सफारी का जायज़ा लिया. वे शाम पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी के साथ जंगल सफारी गए. वहां मौजूद जानवरों का हाल देखा. जानवरों के लिए प्रबंधन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. जब वे सफारी के अंदर गए तो वहां बाघ खेलते हुए उन्हें दिखे.
अकबर वनमंत्री बनने के बाद पहली बार जंगल सफारी गई थे. उन्होंने यहां मिलने वाली टिकट की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ये भी देखा कि गर्मी के मौसम में जानवरों के ठीक से रहने की पर्याप्त इंतज़ाम किये जा रहे हैं या नहीं.
इसके अलावा मंत्री अकबर में जानवरों के अस्पताल के व्यवस्था का जायजा लिया. वो यहां की व्यवस्था से काफी खुश दिखे, लेकिन व्यवस्था औऱ भी दुरुस्थ करने के निर्देश दिए. सघन वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जंगल सफारी से 67 एकड़ की जमीन में यूके लिप्टिस लगी है वो जमीन क्यों अधिगृहण नहीं की गई, इसमें क्या अड़चने आ रही है इसका फाइल तलब किया है. साथ ही कहा कि और भी जनवरों के इनक्लोजर बनाए जाए, जिससे अन्य जानवर आ सके.
दरअसल, जंगल सफारी का ये दौरा वनमंत्री का इस लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण क्योंकि जंगल सफारी में पिछली सरकार में अनियमितता की खबरें मिल रही हैं.