रायपुर. कांग्रेस के कद्दावर नेता मोहम्मद अकबर ने आरोप लगाया है कि कबीरधाम के कलेक्टर नीरज बंसोड़ का तबादला इसलिए कर दिया गया कि वो सरकार का राजनीतिक काम नहीं कर रहा था. उन्होंने ये आरोप कवर्धा में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में लगाया.
अकबर से जब पूछा गया कि बाकि ज़िलों के कलेक्टर भी इसी आधार पर बदले गए हैं तो उन्होंने कहा कि बाकी कलेक्टरों का उन्हें नहीं मालूम. कलेक्टरों को हटाने के कई कारण होते हैं. लेकिन कवर्धा का कलेक्टर को सरकार के लोगों का राजनीतिक काम न करने के लिए हटाया गया है.
गौरतलब कि इतवार को सरकार ने प्रदेश 18 आईएएस का तबादला हुआ था जिसमें कई जिले के कलेक्टर शामिल हैं. नीरज बंसोड़ को कबीरधाम से हटाकर जांजगीर चांपा भेजा गया है. जबकि अवनीश शरण को कबीरधाम, कवर्धा का कलेक्टर बनाया गया है.