रायपुर. वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर फिर कांग्रेस भवन में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे थे. दरअसल, एक साल पहले जब कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी मंत्रियों के महीने में दो बार कांग्रेस भवन में बैठने की व्यवस्था बनाई गई. वनमंत्री अकबर इस नियम का हर हफ्ते पालन कर रहे हैं.

अकबर ने आज भी कांग्रेस भवन में लोगों की समस्याएं सुनी. समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अकबर ने कहा कि अब आवेदन पत्रों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की तरह जिला पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी.

अकबर ने कहा कि आरडीए को छोड़कर बाकी निगम-मंडलों की स्थिति सुधरी है. उन्होंने कहा कि आरडीए की स्थिति केवल कमल विहार के लिए लोन लेने की वजह से बिगड़ी है. उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आशाजनक परिणाम आएंगे. उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की स्थिति भी ठीक हो गई है.

अकबर से राजीव भवन में मुलाकात करने वालों में वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल था. इन वकीलों का कहना था कि अलग अलग विभागों के केस के लिए जो वकील नियुक्त किए गए हैं. वो सालों से डटे हुए लोग हैं. जिनकी आस्था बीजेपी के साथ जुड़ी हुई है. वकीलों ने मांग की है कि सालों से डटे वकीलों की जगह नए लोगों को मौका दिया जाए. वहीं अकबर ने कहा कि मांग करने वाले कई तरह की मांग करते हैं लेकिन जो इसमें कानूनी स्थिति होगी, उसी के अनुरुप निर्णय लिया जाएगा.