जलंधर. श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज अपनी टीम के साथ शनिवार देर रात जलंधर के अर्बन एस्टेट गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. उन्हें गुरुद्वारा साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने मीडिया से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की.
Also Read This: पंजाब में गर्मी का कहर: हीटवेव के लिए येलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल से बारिश की संभावना…

“किसी को भी जान लेने का अधिकार नहीं”
जत्थेदार ग्यानी कुलदीप सिंह गरगज्ज ने कहा, “किसी को भी किसी की जान लेने का अधिकार नहीं है. हमारे गुरुओं की बाणी हमें एकता में रहने का संदेश देती है. यह हमें सभी को साथ लेकर चलने की शिक्षा देती है. जब हम गुरु से दूर हो जाते हैं, तो हमारे अंदर बुराइयां आ जाती हैं. हमारी मुहिम है कि हम गुरु के करीब आएं और उनके सच्चे अनुयायी बनें. इस मुहिम को संगत का भरपूर समर्थन मिल रहा है.”
धर्म परिवर्तन पर सख्त रुख
पंजाब में धर्म परिवर्तन के सवाल पर जत्थेदार ने कहा, “गुरु का सच्चा सिख कभी धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता. जो लोग सिख इतिहास को नहीं समझते, वही ऐसी हरकतें करते हैं. हमारा इतिहास हमें सिखाता है कि सिर की कुर्बानी दी जा सकती है, लेकिन पगड़ी सिर से नहीं उतरनी चाहिए. हमें किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए. गुरु साहिबान ने हमें सभी के करीब लाने का उपदेश दिया है, इसलिए हम किसी से नफरत नहीं कर सकते.”
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जत्थेदार गरगज्ज ने गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, “परमात्मा उन लोगों को अपने चरणों में स्थान दे, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई. यह असहनीय दुख है. यह हमला पूरी तरह गलत था. किसी को भी किसी की जान लेने का कोई अधिकार नहीं है.”
गरीबों की मदद का आह्वान
जत्थेदार ने लोगों से दसवंध निकालकर गरीबों की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा, “यह मदद धर्म देखे बिना की जानी चाहिए. जब हम गुरुओं की शिक्षाओं की बात करते हैं, तो लोग हमारे साथ जुड़ते हैं. गुरु के वचनों का गहरा प्रभाव होता है. इसलिए हमें गुरु के वचनों को जन-जन तक पहुंचाना होगा.”
Also Read This: पहलगाम टेरेरिस्ट अटैक : एकमत होकर सभी व्यवसायियों ने किया अमृतसर बंद का समर्थन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें