श्री अकाल तख्त साहिब की मैंबरों व पांच साहिबानों ने अहम फैसला लेते हुए अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को वेतनभोगी घोषित किया गया है। उन्होंने इस सजा को सिर झुका कर स्वीकार किया है। साथ ही इस सजा मिलने के बाद पहली बार अपनी भावना व्यक्त की है।

आपको बता दें की श्री अकाल तख्त साहिब की मैंबरों व पांच साहिबानों द्वारा लिया गया फैसला सुनाते हुए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे सिख पंथ और सिख संगत को भारी नुकसान हुआ। इससे शिरोमणि अकाली दल की स्थिति भी कमजोर हुई।

इसके बाद उन्हें वेतन वेतन भोगी घोषित कर दिया गया है इस हम फैसले के बाद बादल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है उन्होंने कहा है कि सर्वोच्च तीर्थस्थल श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करता है। आदेश के मुताबिक उन्होंने कहा की वह जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होकर माफी मांगेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H