अकाली दल की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों पटियाला, मानसा और शाहकोट में धरने लगाए जाएंगे। धरने के दौरान सरकार से बाढ़ से तबाह हुए किसानों के लिए न्याय मांगा जाएगा।

सरकार से खराब हुई फसल के लिए 50,000 रुपए प्रति एकड़, क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए 20 लाख रुपए की दर से मुआवजे की मांग की जाएगी।

शिरोमणि अकाली दल ने अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से अपनी तैयारी कसनी शुरू कर दी हैं।

पार्टी की कोर कमेटी ने चुनाव के दिनों में लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा के बाद नीतिगत फैसला लेते हुए धरना प्रदर्शनों का कार्यक्रम तय किए हैं। कार्यक्रमों में धधक रहा मणिपुर औऱ पड़ोसी राज्य हरियाणा का नूंह भी शामिल है।


बेरोजगारी, नशा और दिन प्रतिदिन बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि अगले महीने 30 सितंबर से 45 दिवसीय "पंजाब बचाओ" आंदोलन शुरू किया जाएगा। कोर कमेटी का कहना है कि यह आंदोलन आम लोगों की समस्याओं और उनकी चिंताओं को लेकर होगा। इसमें जन समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों को उजागर किया जाएगा।

Akali Dal will protest in the flood affected areas of Patiala, Mansa and Shahkot, justice will be sought for the farmers devastated by the flood