अमृतसर. शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक आज होने जा रही है। इस बैठक में पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित मुख्य कार्यालय में होगी, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भुंदड़ करेंगे। बैठक में राजनीतिक मुद्दों के अलावा मंडियों में धान की खरीद को लेकर किसानों को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी।
अकाली दल के लिए ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण
पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव अकाली दल के लिए बहुत अहम हैं, क्योंकि इनमें से गिद्दड़बाहा सीट भी शामिल है, जो पार्टी का गढ़ रही है। इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद से पार्टी ने यहां अधिकांश बार चुनाव जीते हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल भी इस सीट से कई बार चुनाव जीत चुके हैं।
डिंपी ढिल्लों के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद से इस सीट पर लगातार गतिविधियाँ चल रही हैं। सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल खुद स्थिति को संभाल रहे हैं, जबकि हीरा सिंह गाबड़िया को बर्नाला शहरी और इकबाल सिंह झूंडा को बर्नाला ग्रामीण प्रचार प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अकाली दल के संसदीय बोर्ड ने लिया फीडबैक
गिद्दड़बाहा सीट बादल परिवार की पुरानी सीट है। इस पर सिर्फ कांग्रेस 5 बार जीत सकी है, जबकि अकाली दल ने बाकी बार जीत हासिल की है। इस हलके की कमान भी अब बादल परिवार ही संभाल रहा है। इससे पहले, अकाली दल का संसदीय बोर्ड गिद्दड़बाहा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों का दौरा कर चुका है। साथ ही सभी क्षेत्रों की स्थिति पर फीडबैक भी लिया जा चुका है।
जहां तक अकाली दल के संभावित उम्मीदवारों का सवाल है, डेरा बाबा नानक से सुच्चा सिंह लंगा का नाम सामने आ सकता है, क्योंकि वे अकाली दल में फिर से शामिल हो गए हैं। गिद्दड़बाहा के लिए सुखबीर बादल का नाम भी चर्चा में है। बर्नाला में कुलवंत सिंह कांता को उम्मीदवार बनाया जा सकता है, जिन्होंने 2022 में 25 हजार वोट हासिल किए थे। इसी तरह, होशियारपुर में भी कई लोग दौड़ में हैं। इन चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि इन क्षेत्रों के विधायकों ने सांसद बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे ये सीटें खाली हो गई हैं।

- पत्नी है या डायन! मां ने बेटों से करवा दी पति की हत्या, प्राइवेट पार्ट को पत्थर से कुचलकर ली जान
- साइबर अपराधियों की खैर नहीं ! सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- उत्तराखंड का Operation Prahar बना मिशाल, एक साथ 17 राज्यों में मारा छापा
- Odisha News: सीएम माझी ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी, देखें Video
- कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फूंकेगी एमपी के मंत्री शाह का पुतला, थाने में भी की शिकायत
- CG NEWS: नाली में बहता मिला 4 माह का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस…