पंजाब में इस वक्त राजनीति में हलचल मची हुई है, अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मिली जेड-प्लस सुरक्षा को वापस ले ली गई है। इसके बाद इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन आने लगे है। सुरक्षा वापस लेने के कुछ घंटे पहले ही मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने एक्स एकाउंट पर वीडियो शेयर कर चुनौती दी थी कि उनके खिलाफ ड्रग्स मामले को लेकर बनाई गई विशेष जांच समिति (एसआईटी) की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री को करनी चाहिए। इस पूरे मामले में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल ने भी रिएक्शन दिया है।
मजीठिया ने इस पूरे मामले में जबरदस्त रिएक्शन दिया है। उन्हें आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में उनके खिलाफ बोलने वालों में एक भय का माहौल बना रहे हैं इससे कुछ नहीं होगा। विजिलेंस प्रमुख नागेश्वर राव पर सरकार उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने का दबाव बना रही थी। मजीठिया ने कहा कि पुलिस उनके खिलाफ पर्चा दर्ज कर सकती है लेकिन वह इससे भी बेदाग निकल कर आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि फिर वह इन अधिकारियों की संपत्ति की पोल-पट्टी खोलेंगे।

घातक है उनके इरादे
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि मजीठिया से जेड-प्लस सुरक्षा वापस लेने को आम आदमी पार्टी की शिअद नेतृत्व के खिलाफ खतरनाक और घातक इरादों की पुष्टि करता है। इस फैसले को आप सरकार द्वारा मजीठिया के खिलाफ शुरू की गई व्यापक कार्रवाई के साथ देखा जाना चाहिए। जो उन्हें ड्रग मामले में झूठा फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
- तेज धूप से झुलसने लगे पंजाब के लोग, आगे बारिश के आसार
- बीएसपी नेता को पुलिस ने भेजा जेलः पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर लिखा था- जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान
- Share Market Update: शेयर बाजार में आज गिरावट, निफ्टी और सेंसेक्स के स्टॉक धड़ाम, जानिए किस सेक्टर में सबसे ज्यादा टूट…
- Indore News: नगर निगम बजट सत्र में हंगामा, कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, 1000 करोड़ का कर्ज लेने के बजाय हित में फैसलों की मांग
- Terence Lewis का बड़ा खुलासा, कोरियोग्राफर ने कहा- रियलिटी शो में कुछ चीजें होती हैं स्क्रिप्टेड …