अमृतसर। तीन दिन पहले पंजाब दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की श्री हरमंदिर साहिब में जेब कटी थी ? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि केंद्र में मंत्री रहीं अकाली नेता हरसिमरत बादल ने ऐसा ट्वीट किया है. उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी के करीब तो CM चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू और डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ही थे, फिर जेब कैसे कट गई. कहीं यह दरबार साहिब को बदनाम करने की साजिश तो नहीं. इसके जवाब में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया कि किसानों की जेब तो अकाली दल ने काटी है.

सिद्धू ने पिता की मौत के बाद मां को निकाला घर से बाहर, रिश्तों पर भी बोला झूठ, बहन ने लगाया बड़ा आरोप- ‘बहुत क्रूर है शैरी’

 

अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की पूर्व केंद्रीय मंत्री पत्नी सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पूछा कि श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काटी. चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू या सुखजिंदर सिंह रंधावा. इन तीनों को ही Zसिक्योरिटी ने राहुल गांधी के करीब जाने की परमिशन दी थी. हरसिमरत ने पूछा कि कहीं बेअदबी की घटना के बाद यह फिर से सबसे पवित्र स्थल हरमंदिर साहिब को बदनाम करने की साजिश तो नहीं.

 

हरसिमरत जी, झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरुघर की बेअदबी है- सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरसिमरत बादल के अंग्रेजी ट्वीट का जवाब पंजाबी में दिया. उन्होंने लिखा कि हरसिमरत जी, जब ऐसा हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरुघर की बेअदबी है. चुनावी विरोध चलेगा, लेकिन आपको जिम्मेदारी और समझदारी दिखानी चाहिए. मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बैठकर काले कानूनों पर मोहर लगाना लाजमी तौर पर किसानों की जेब काटने के बराबर है.