वाराणसी. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह को जेल से रिहा कर दिया गया है. 7 महीने बाद सिंगर समर सिंह गुरुवार को जेल से बाहर आए. बता दें कि पिछले दिनों उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. 

समर सिंह को जमानतदारों के वैरिफिकेशन के बाद सुबह वाराणसी के जिला जेल से उसे रिहा किया गया. इसके बाद समर दोस्तों के साथ आजमगढ़ के लिए रवाना हो गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक सप्ताह पहले ही समर सिंह को बॉन्ड पर रिहा करने का आदेश दिया था, जिसके बाद परिजनों ने वाराणसी के जिला जेल में परवाना दाखिल किया था.

इसे भी पढ़ें – Akanksha Dubey का एक और Video वायरल, एक्ट्रेस ने रोते हुए कहा- कुछ भी होता है तो समर सिंह जिम्मेदार…

दीपावली की छुट्टी होने की वजह से समर सिंह के जमानत के कागज तैयार नहीं हो सके थे. उसके दस्तावेज और जमानतदारों का वैरिफिकेशन नहीं हो सका था. 15 नवंबर को समर सिंह के सभी दस्तावेजों की जांच पूरी हो गई. गुरुवार सुबह जेल अधीक्षक की संस्तुति के बाद समर सिंह को रिहा कर दिया गया. भोजपुरी सिंगर समर सिंह 7 महीने से वाराणसी जेल में बंद था.

इसे भी पढ़ें – पैसे का लालच देकर गरीब लड़कियों से करवा रहे थे ये काम, दंपति समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि 26 मार्च 2023 को वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे का शव फंदे से लटकता मिला था. आकांक्षा ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से भोजपुरी सिंगर समर सिंह पर कई आरोप लगाए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक