Akanksha Dubey Suicide. वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में बीते 26 मार्च को आकांक्षा दुबे मृत पड़ी मिली थीं. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गायक समर सिंह को कस्टडी रिमांड पर लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है.
समर सिंह ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह और आकांक्षा लगभग 20 महीने तक एक-दूसरे के करीब रहे. बीते तीन-चार महीने से दोनों एक दूसरे से दूर हो गए थे. इसके बाद कामकाज के सिलसिले में ही औपचारिक बातचीत होती थी. बता दें कि समर बीते गुरुवार से पुलिस कस्टडी रिमांड पर है और संजय जिला जेल में है.
पुलिस की पूछताछ में दूसरे दिन समर सिंह ने बताया कि उसकी और आकांक्षा की पहली मुलाकात जौनपुर में जनवरी 2021 में हुई थी. आकांक्षा ने उसके साथ भोजपुरी म्यूजिक एलबम में काम करने की इच्छा जताई तो वह तैयार हो गया. दोनों ने तकरीबन 23 म्यूजिक एलबम में साथ काम किया.
इसे भी पढ़ें – Akanksha Dubey Case : समर सिंह के बाद उसके दोस्त संजय सिंह भी गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई खुलासे
समर ने कहा कि आकांक्षा एक महत्वाकांक्षी युवती थी. तेजी से भोजपुरी इंडस्ट्री में छा जाना चाहती थी. आकांक्षा से लेनदेन और बकाया के विवाद के सवाल पर समर ने कहा कि जो भी काम उन्होंने हमारे साथ किया, उसका समय से भुगतान कर दिया गया था. एकाध-दो बेहद छोटे भुगतान बाकी थे और उनका भुगतान भी नियमानुसार हो जाता.
समर सिंह ने पुलिस से कहा कि उसकी ओर से मानसिक या मौखिक रूप से कभी कोई ऐसी बात नहीं की गई, जिससे कि आकांक्षा को ठेस पहुंचती. फिलहाल, समर सिंह से पुलिस की पूछताछ जारी है. उसे 17 अप्रैल की शाम जिला जेल में दाखिल किया जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक