वाराणसी. भोजपुरी अभिनेत्री Akanksha Dubey की सुसाइड मामले में मधु दुबे ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आकांक्षा आखिरी रात जिस पार्टी में गई थीं वहां उन्होंने शराब पी थी. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में न तो एक्ट्रेस के पेट से खाना मिला न ही किसी भी प्रकार का लिक्वविड. ऐसे में आकांक्षा के परिवार को संदेह है कि इस रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ हुई है, क्योंकि बॉडी पर उन्होंने चोट के निशान भी दिखे थे. साथ ही परिवार ने एक्ट्रेस के पेट से मिले भूरे पद्धार्थ के बारे में भी पूछा. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई से कराने की मांग की गई है.
इस संबंध में मंगलवार को Akanksha Dubey की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र एडीएम सिटी को सौंपा. बता दें कि सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में बीते 27 मार्च को आकांक्षा दुबे मृत पड़ी मिली थीं. उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें – Akanksha Dubey Suicide : मामले में आया नया मोड़, अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां ने लगाए ये गंभीर आरोप
अधिवक्ता शशांक शेखर मिश्र ने कहा कि एक साजिश के तहत आकांक्षा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. उधर, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी समर सिंह और संजय सिंह का आठ दिन बाद भी पुलिस पता नहीं लगा सकी. पुलिस की सारी कार्रवाई दबिश तक ही सीमित है. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उनकी मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस से सवाल पूछे हैं.
इसे भी पढ़ें – Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुआ बड़ा खुलासा…
अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने मेडिकल एक्सपर्ट से सलाह लेकर सवाल तैयार किया है. अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि आकांक्षा दुबे को जिस बार में पार्टी दी गई थी, वहां टेबल अरुण और श्रद्धा के द्वारा रिजर्व कराई गई थी. पार्टी का 11000 रुपए का बिल हुआ था. पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे शराब पी हुई थीं. लेकिन, आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पेट में खाना पाया ही नहीं गया और न लिक्विड पाया गया. शराब ब्रीथिंग में भी नहीं पाई गई और पेट में भी नहीं पाई गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक