Akanksha Dubey Suicide. 25 मार्च को वाराणसी के सारनाथ के होटल सोमेंद्र में फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की लाश फंदे से लटकी मिली थी. अब आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है. आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर में सिर्फ गले पर फंदे की इंजरी है. मामला अब और गहराता जा रहा है.
हालांकि, अभी विसरा रिपोर्ट आनी बाकी है जिसके बाद से ही कुछ कहा जा सकता है. Akanksha Dubey Suicide के बारे में एसीपी सारनाथ ने बताया कि आकांक्षा दुबे के गले पर फंदे की इंजरी के अलावा पूरे शरीर में कहीं भी सिंगल इंजरी नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें – आकांक्षा के परिजनों ने की CBI जांच की मांग, मां ने कहा- मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती
बता दें कि आकांक्षा की मां पहले दिन से ही कह रही हैं कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. मुंबई से सारनाथ थाने पहुंची मधु दुबे ने आरोप लगाया कि समर अक्सर आकांक्षा से मारपीट करता था. पैसे हड़प लेता था. उसे किसी और के साथ काम नहीं करने देता था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक