भदोही. भोजपुरी सिने तारिका आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत उसकी हत्या की गई है.

आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनके पैतृक आवास वरदहां में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. बुधवार को दोपहर बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह मृतका के घर पहुंची. उन्होंने परिजनों व उनकी मां के गले मिलकर सांत्वना दी.

इस मौके पर अक्षरा सिंह ने कहा कि आकांक्षा एक स्वाभिमानी कलाकार थी. उन्होंने इतने कम समय में भोजपुरी फिल्म दुनिया के लिए जो कर दिखाया. वह आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा.

इसे भी पढ़ें: ओपी राजभर ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- दलित की बेटी को PM बनाने के लिए सभी दल हों एकजुट

मृतक अभिनेत्री आकांक्षा की मां ने कहा कि ”मैं सीएम योगी से आंचल फैला कर अपनी बेटी के लिए न्याय मांग रही हूं” उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती; उसको मारा गया है. आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सीबीआई जांच की उन्होंने मांग की है.

आकांक्षा की मां ने कहा कि समर और संजय सिंह को सजा दिलाई जाए. मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसको मारा गया है. उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने मुझे बताया था कि उसे समर के द्वारा लगातार टॉर्चर किया जाता है. वह किसी के साथ काम नहीं करने का दबाव बनाता था.

इसे भी पढ़ें: Ram Navami 2023 : भगवान राम आज को लगाए धनिया पंजीरी का भोग, राशि के अनुसार भगवान को भोग लगाने पर सभी मनोकामना होगी पूरी

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक