दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस Akasa Air उड़ान भरने को तैयार है. एयरलाइन ने गुरुवार को सिएटल में Boeing 737 Max विमान की डिलीवरी ले ली है. अकासा के आने से एविएशन फील्ड में और प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि Akasa Air जुलाई में अपनी फ्लाइट का संचालन शुरू कर सकता है.
Akasa Air के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी मीडिया में दी है, एयरलाइन ने कुल 72 विमानों का ऑर्डर दिया है जिनमें से 18 विमानों की प्रारंभिक आपूर्ति मार्च, 2023 तक होगी. इसके बाद अगले चार वर्षों के दौरान शेष 54 विमानों की आपूर्ति मिलेगी.
‘अकासा एयर’ को उसका एयरलाइन कोड (Airline Code) मिल गया है. Akasa Air एयरलाइन कोड QP के साथ उड़ान भरेगी. शुरुआती दौर में आकाश एयर की फ्लाइट्स मेट्रो महानगरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए ही होंगी. परिचालन शुरू होने के पहले 12 महीनों में उसकी योजना 18 विमानों का बेड़ा तैयार करने की है और उसके बाद हर साल एयरलाइन 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें