Akasa Airlines News: अकासा एयरलाइंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के सपोर्ट वाली अकासा एयरलाइंस को हरी झंडी मिल गई है. DGCA ने से विमान संचालन की अनुमति मिल गई है.

एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने कंपनी को एयरलाइन का लाइसेंस मिल गया है. इसके बाद अब एयरलाइन विमानों का संचालन शुरू कर सकती है. एयरलाइंस ने जारी बयान में कहा कि यह लाइसेंस प्राप्त करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमें अपनी उड़ानें खोलने और वाणिज्यिक संचालन शुरू करने की अनुमति देता है.

बयान के अनुसार, एयरलाइन ने ब्रांडिंग के लिए सनराइज ऑरेंज और पैशनेट पर्पल रंगों को चुना है, जो गर्मजोशी और ऊर्जा को दर्शाते हैं. अपने चालक दल की वर्दी का पहला लुक जारी करते हुए, अकासा एयर ने कहा कि यह कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन है.

अकासा एयर के चालक दल के सदस्यों के लिए बने कपड़े पर्यावरण के अनुकूल हैं. दरअसल यह ड्रेस रिसाइकिल किए गए पॉलिएस्टर फैब्रिक से बनाई गई है.