मुंबई. देश के सबसे अमीर आदमी और रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की इंगेजमेंट मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हो गई है.
गोवा में आयोजित एक सेरेमनी में श्लोका औऱ आकाश ने एक दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाकर जिंदगी में एक दूसरे का साथ निभाने का वादा कर अपनी नई जिंदगी की तरफ कदम बढ़ा दिया. अब पूरे देश को साल की सबसे चर्चित और हाईप्रोफाइल शादी का इंतजार है.
जानकारी के मुताबिक साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश के ससुर यानि की श्लोका के पिता रसेल मेहता रोसी ब्लू डायमंड नाम की डायमंड कंपनी के मालिक हैं. जो दुनिया की सबसे बड़ी डायमंड ट्रेडिंग कंपनियों में से एक है.
आकाश और श्लोका दोनों मुंबई के मशहूर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़े हैं औऱ एक दूसरे के करीबी दोस्त रहे हैं. प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही श्लोका ने लंडन स्कूल आफ इकानमिक्स से हायर स्टडीज में डिग्री हासिल की है औऱ वे परिवार का बिजनेस संभाल रही हैं. जबकि आकाश रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं.
वैसे दोनों की शादी की अटकलें लंबे अरसे से लगाई जा रही थी लेकिन अब उन अटकलों पर विराम लग गया है. अब सबकी नजरें इस मेगा वेडिंग इवेंट पर टिक गई हैं.