लखनऊ. मायावती के भतीजे आकाश आनंद एक बार फिर आक्रामक अंदाज में नजर आए हैं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के आरक्षण वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने आरक्षण को लेकर कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा है.
आकाश ने X पर लिखा है कि- ‘मान्यवर साहेब ने ‘चमचा युग’ क्यों लिखी थी आज सबको समझ लेना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने आरक्षण पर जो बयान दिया है वह नेहरू गांधी परिवार की चापलूसी के सिवाय कुछ नहीं है.
एससी-एसटी समाज को इन नेताओं से सावधान रहना चाहिए जो दलितों के नाम पर राजनीति करते हैं और बाबा साहेब के योगदान को भूला देते हैं.
कांग्रेस और पंडित नेहरू जी की आरक्षण और बाबा साहेब से नफरत जग जाहिर है. और खरगे जी वही बोल रहे हैं जो नेहरू जी और राहुल गांधी जी सोचते हैं. यही है ‘कांग्रेस का सच.’
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि भारत में एससी समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर के पूना पैक्ट के माध्यम से मिला था. बाद में पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी ने आरक्षण को जारी रखा. खड़गे के इसी बयान पर आकाश आनंद ने पलटवार किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक