पटना। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा है कि बिहार में खेल के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं और यह राज्य के युवाओं के लिए एक नया अवसर लेकर आया है। उन्होंने राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह आने वाले वर्षों में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देगा। आकाश दीप, जो स्वयं भी बिहार से ताल्लुक रखते हैं, ने कहा कि हम बहुत सारा विकास देख रहे हैं, जैसे राजगीर स्टेडियम बन रहा है। आने वाले समय में बिहार के और भी कई बच्चे खेलों में उभरेंगे।

एक अलग पहचान बना सकता है

उन्होंने कहा कि बिहार लंबे समय से क्रिकेट और अन्य खेलों में पिछड़ता रहा है, लेकिन अब सरकार और खेल विभाग की ओर से ढांचे को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। अब खिलाड़ियों को बाहर जाकर अभ्यास करने की मजबूरी नहीं रहेगी। अगर इसी तरह निवेश और सपोर्ट मिलता रहा, तो बिहार खेल जगत में अपनी एक अलग पहचान बना सकता है।

नए मैदान और प्रशिक्षण केंद्र तैयार किए जा रहे हैं

राजगीर में बन रहा यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसकी क्षमता लगभग 40,000 दर्शकों की बताई जा रही है। इसके साथ ही बिहार में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स के लिए भी नए मैदान और प्रशिक्षण केंद्र तैयार किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें