Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में हिरासत में लिए गए शख्स आकाश कनौजिया (Akash Kanaujia) का दर्द छलका है। उन्होंने इंसाफ की मांग की है। आकाश ने कहा कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक गलती के कारण मेरा जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। उसके पास कोई नौकरी नहीं है और परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रंप के सामने सीना तान खड़ा हो गया छोटा सा देश… अमेरिका ने प्रवासियों से भरे दो मिलिटरी प्लेन कोलंबिया भेजे, राष्ट्रपति पेट्रो ने लौटाए, USA ने लगाया इमरजेंसी टैरिफ तो झुका

बता दें कि 15-16 जनवरी की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता सैफ अली खान के आवास में लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उनपर कई बार चाकू से वार किया था। गंभीर हालत में सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चलने के बाद कुछ दिन पहले ही डिसचार्ज किया गया था।

Paper Cup: पेपर कप में चाय-कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर! चाय की हर चुस्की के साथ आपके शरीर में जा रहा 20,000 से 25,000 माइक्रोप्लास्टिक के छोटे-छोटे कण

वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने दो-तीन संदिग्धों की फोटो जारी की थी। इन संदिग्धों में आकाश कनौजिया भी थे। घटना वाले दिन 18 जनवरी को आकाश कनौजिया मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आरपीएफ ने आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था। 19 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने पड़ोसी ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को छोड़ दिया था। हालांकि तबतक बहुत कुछ हो चुका था।

“कभी दुर्गा पूजा, कभी लक्ष्मी पूजा और कभी सरस्वती पूजा, फिर यह सब?”… बेटियों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की आइना दिखाने वाली टिप्पणी, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद की

आकाश कनौजिया ने से कहा, “मेरा परिवार तब स्तब्ध रह गया और उनकी आंखों में आंसू आ गए, जब मीडिया ने मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं और दावा किया कि मैं इस मामले में मुख्य संदिग्ध हूं। मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वे यह गौर करने में विफल रहे कि मेरी मूंछें थीं और अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की मूंछें भी नहीं थीं।

बेवफाई की सजा मौत से ज्यादा हो… डांस ग्रुप में काम करती थी पत्नी, जिस्म की दहकती आग में पराये मर्द के साथ बन गया संबंध, पति को पता चला तो दी दर्दनाक मौत

मैं अपनी दुल्हन से मिलने जा रहा था
उन्होंने दावा किया, “घटना के बाद मुझे पुलिस से फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कहां हूं। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं घर पर हूं, तो फोन काट दिया गया। मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था, तभी मुझे दुर्ग में हिरासत में लिया गया और फिर रायपुर ले जाया गया। वहां पहुंची मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ मारपीट भी की।

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने युवती से किया रेप, कहा- सलमान खान मेरा अच्छा दोस्त, तुझे स्टार बना दूंगा, एफआईआर दर्ज

मेरी जिंदगी में उधल-पुथल मच गई
आकाश कनौजिया ने कहा कि रिहा होने के बाद उनकी मां ने उन्हें घर आने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद से उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है। उन्होंने कहा, “जब मैंने अपने नियोक्ता को फोन किया, तो उन्होंने मुझे काम पर न आने के लिए कहा। उन्होंने मेरी बात सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरी दादी ने मुझे बताया कि मेरी होने वाली दुल्हन के परिवार ने मेरी हिरासत के बाद शादी की बातचीत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।

Saif Ali Khan Attack Case: शरीफुल इस्लाम नहीं है असली आरोपी! फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच, जांच में सामने आई ये बड़ी वजह

मुझे आरोपी की तरह पेश किया जाता
कनौजिया ने कहा कि यह ईश्वरीय कृपा थी कि दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर शरीफुल को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि अन्यथा, कौन जानता है, शायद मुझे मामले में आरोपी के तौर पर पेश किया जाता।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी: देशभक्ति के नारों और जवानों के कदमताल से गूंजा अटारी-वाघा बॉर्डर, Watch video

सैफ अली खान के घर के बाहर मांगूंगा जॉब
कनौजिया ने दावा किया कि लंबे समय तक इलाज के बाद उनके भाई की मौत हो गई, जिसके कारण उनके परिवार को विरार में अपना घर बेचना पड़ा और कफ परेड की एक चॉल में शिफ्ट होना पड़ा। उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ कफ परेड में दो और गुरुग्राम में एक मामला दर्ज है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे इस तरह से संदिग्ध के तौर पर पकड़ा जाए और फिर मुझे अधर में छोड़ दिया जाए। मैं सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी मांगने की योजना बना रहा हूं।

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m