DRDO ने Akash-NG (न्यू जेनरेशन) मिसाइल सिस्टम के यूजर ट्रायल्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिए हैं. ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में हुए इन परीक्षणों के बाद यह मिसाइल अब यह भारतीय सेना और वायु सेना में शामिल होने के लिए तैयार है. यह मिसाइल पुरानी आकाश मिसाइल का एडवांस वर्जन है, जो हाई-स्पीड और फुर्तीले हवाई खतरों को मार गिराने में सक्षम है. यह 70-80 किमी रेंज वाली एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल तेज स्पीड से आने वालों खतरों को 30 मीटर से 20 किमी ऊंचाई तक नष्ट कर सकती है. स्वदेशी सीकर और ड्यूल-पल्स मोटर से लैस यह सिस्टम अब सेना और वायु सेना में शामिल होगी. आकाश-एनजी एक मध्यम दूरी की मोबाइल सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SAM) सिस्टम है, जो पूरी तरह स्वदेशी है.
परीक्षणों के दौरान आकाश-एनजी ने विभिन्न ऊंचाई और दूरी पर हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया. इसमें बहुत कम ऊंचाई वाले निकट लक्ष्य और लंबी दूरी वाली ऊंची ऊंचाई वाले लक्ष्य शामिल थे. मिसाइल ने हाई-स्पीड, कम रडार सिग्नेचर वाले लक्ष्यों को भी नष्ट किया.
डीआरडीओ ने कहा कि यह सिस्टम सभी पीएसक्यूआर (परफॉर्मेंस एंड सेफ्टी क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स) को पूरा करता है. पुरानी आकाश मिसाइल ने हाल की ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब आकाश-एनजी इससे भी ज्यादा शक्तिशाली होगी. इसकी मुख्य विशेषताएं
- रेंज: 70-80 किलोमीटर (पुरानी आकाश की 25-30 किमी से काफी ज्यादा).
- ऊंचाई: 30 मीटर से 20 किलोमीटर तक के लक्ष्यों को मार गिरा सकती है.
- स्पीड: ध्वनि की गति से 2.5 गुना.
- प्रोपल्शन: ड्यूल-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर (पुरानी में रामजेट था, यह हल्का और ज्यादा कुशल है).
- सीकर: स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) एक्टिव सीकर, जो टर्मिनल फेज में सटीक गाइडेंस देता है.
- रडार: मल्टी-फंक्शन रडार (MFR) जो 120 किमी तक सर्विलांस और 80 किमी तक फायर कंट्रोल कर सकता है.
- क्षमता: एक साथ 10 लक्ष्यों को ट्रैक और इंगेज कर सकती है. सैचुरेशन अटैक (एक साथ कई हमले) के खिलाफ ज्यादा मजबूत.
- अन्य: 360 डिग्री कवरेज, इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटरमेजर्स (ECCM) क्षमता, कम वजन और छोटा फुटप्रिंट, जिससे तैनाती आसान.
DRDO के मुताबिक, ट्रायल के दौरान आकाश-NG ने अलग-अलग दूरी और ऊंचाई पर मौजूद हवाई लक्ष्यों को सटीक तरीके से नष्ट किया। इसमें सीमा के पास कम ऊंचाई पर उड़ने वाले और लंबी दूरी पर ज्यादा ऊंचाई वाले लक्ष्य भी शामिल थे। Akash-NG एक डिफेन्सिव सिस्टम है, जो आने वाले हवाई खतरों (जैसे दुश्मन के विमान, मिसाइल या ड्रोन) को रोकने के लिए डिजाइन की गई है. आकाश-एनजी एक मध्यम दूरी की मोबाइल सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SAM) सिस्टम है, जो पूरी तरह स्वदेशी है. यह फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और एयर-टू-सर्फेस मिसाइलों जैसे खतरों का मुकाबला कर सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


