Tej Pratap Yadav News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सत्ताधारी एनडीए दल जहां एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. वहीं, महागठबंधन का कहना है कि इस बार बिहार में उसकी सरकार बनने जा रही है. महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा है.

हालांकि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का प्रकरण सामने आने के बाद एनडीए के नेता लालू परिवार पर हमलावर हैं. दूसरी तरफ पार्टी और परिवार की किरकिरी होता देख राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है. इन सबके बीच कल मंगलवार को अनुष्का यादव को भाई आकाश यादव मीडिया के सामने आए और उन्होंने तेज प्रताप को लेकर कई बड़े दावे किए.

‘तेज प्रताप यादव प्रेम के भूखे आदमी’

अनुष्का के भाई आकाश यादव जो कि तेज प्रताप यादव के करीबी रह चुके हैं. उन्होंने इस बात का दावा किाय है कि, अगर तेज प्रताप यादव बिहार में निकल गए तो फिर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना भूल जाएंगे.

आकाश यादव ने तेज प्रताप के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि, तेज प्रताप यादव के साथ राजनीतिक भाव से नहीं, प्रेम भाव से बात होनी चाहिए. तेज प्रताप यादव जी प्रेम के भूखे आदमी हैं. वो मान-सम्मान के भूखे आदमी हैं.

‘तेज प्रताप यादव ही ओरिजिनल लालू’

आकाश यादव ने आगे कहा कि, “तेज प्रताप यादव ही ओरिजिनल लालू प्रसाद हैं.” पार्टी से निकाले जाने पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर आक्रोश जताया. पार्टी से निकाले जाने को लेकर आकाश ने कहा कि, “तेजस्वी यादव ने जो गलती कर बैठे हैं तो तेज प्रताप अगर बिहार में निकल गए तो वो (तेजस्वी) मुख्यमंत्री बनने का सपना भूल जाएं.” उन्होंने कहा कि, “आकाश यादव को न आरजेडी से मतलब है ना आकाश यादव को तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे उससे मतलब है.”

तेज प्रताप यादव के सामने नहीं आने पर आकाश ने कहा कि, उनको गहरी चोट लगी होगी. सहमे हुए होंगे. ये कदम नहीं उठाना था. समझाना था. समझना था. पूरा मामला लगभग सभी के संज्ञान में था.

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने अपने पोते का किया नामकरण, तेजस्वी के बेटे को इराज के नाम से जानेगी दुनिया