प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कांग्रेस की लहर में मोहम्मद अकबर ने जीत के सारे रिकार्ड तोड़ दिया है. कवर्धा विधानसभा में अकबर ने अशोक साहू को 59,038 वोट से हरा दिया है. प्रदेश में सभी 90 विधानसभा सीटों पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले इतनी बड़ी जीत प्रदेश में किसी को नहीं मिली है.

इस चुनाव से पहले सबसे ज़्यादा जीत का रिकार्ड अजीत जोगी के नाम दर्ज था. लेकिन उनके रिकार्ड को इस चुनाव में 4 उम्मीदवारो ने धराशाई कर दिया. सबसे ज्यादा जीत का रिकार्ड अमितेश शुक्ल ने आज ही बनाया था. लेकिन चंद घंटे बाद ही अकबर ने उनके रिकार्ड को तोड़ दिया. गुंडरदेही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्य़ाशी कंवर सिंह निषाद ने भाजपा के दीपक ताराचंद साहू को 55 हजार 396 मतों से करारी शिकस्त दी है.

बता दें कि भूपेश बघेल ने अंतिम समय में कुंवर सिंह निषाद को गुंडरदेही विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में उतारा था. किसी ने भरोसा नहीं किया था कि वो इस सीट से जीत दिलाएंगे. लेकिन अंतिम समय पर किए गए फैसले पर भूपेश के कुंवर सिंह ने बंपर जीत दिलाई है. भूपेश बघेल ने कुंवर का उसके विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार भी किया था.

वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कहीं भी शोर-शराबा नहीं सुनाई दे रहा है. उनके कार्यालय सूने पड़े हुए है. कांग्रेस लगातार प्रदेश में बढ़त बनाई हुई है.