महाराष्ट्र के औरंगाबाद में AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दुश्मन बताया. ओवैसी ने शहरों के नाम बदलने पर सवाल उठाया कि क्या इससे रोजी-रोटी मिल जाएगी, किसानों की आत्महत्या रुक जाएगी, पानी की प्यास बुझ जाएगी या बीमार लोगों को दवा मिल जाएगी.

BJP की शिकायत पर CVC ने मांगी रिपोर्ट, केजरीवाल के ‘शीशमहल’ की होगी जांच

लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सुना है योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए आने वाले हैं. योगी और नरेंद्र मोदी आपके आने के बाद अकबर भी आने वाला है”.

अकबरुद्दीन ओवैसी ने बटोंगे तो कटोगे पर दिया ये जवाब

“योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि बंटोगे तो कटोगे, लोग उसकी बुराई कर रहे हैं, लेकिन मैं ये कहूंगा कि मॉब लिन्चिंग के नाम पर, बीफ के नाम पर, घर वापसी के नाम पर, सर पर टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी के नाम पर जो आप काट रहे हैं, क्या ये आपकी नफरत हिंदुस्तान को कमजोर नहीं कर रही है. अगर आप हिंदू-मुसलमान को लड़ाओगे तो क्या ये मुल्क को कमजोर नहीं कर रहा है.”

Jharkhand Election: झारखंड में BJP का बड़ा एक्शन, 30 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, देखें लिस्ट

उनका कहना था, “मैं कलमा पढ़ने वाला मुसलमान कह रहा हूं, मोदी और योगी जितना आपका हिंदुस्तान है, उतना मेरा भी हिंदुस्तान है. योगी ने कहा कि जात-पात की सियासत नहीं करनी चाहिए, आप ये क्यों नहीं कहते कि मजहब की सियासत नहीं करनी चाहिए. हिंदुस्तान में जुल्म का शिकार अगर कोई है तो वो मुसलमान है, दलित है. ये मुल्क जितना तिलक लगाने वाले का है, सिर पर पगड़ी बांधने वाले का है, उतना ही दाढ़ी रखने वाले और सिर पर टोपी पहनने वाले का भी है.”

ओवैसी ने भी शरद पवार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला, वहीं महाराष्ट्र की राजनीति पर एमआईएम विधायक ने कहा कि दो शिवसेना और दो एनसीपी है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व पर अमल करने वाली शिवसेना ने दो टुकड़े हो गए, कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाया और तीन पार्टियों का एक गुट बनाया. मेरा सवाल है कि क्या उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया है या नहीं? मेरा सवाल है कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उद्धव ठाकरे को कांग्रेस का सेक्युलरिज्म सिखाया है?

लाडकी बहिन योजना की राशि में इजाफा, किसानों को आर्थिक मदद, महिलाओं को पुलिस में नौकरी… महायुति ने किया 10 गारंटी का ऐलान- MahaYuti 10 promised

AIMIM नेता ने कहा कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व का सबक पढ़ाया या उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को हिंदुत्व का सबक पढ़ाया या अजीत पवार ने एकनाथ शिंदे को हिंदुत्व का सबक पढ़ाया या अजीत पवार ने मोदी और योगी को भ्रष्टाचार का सबक पढ़ाया.

ओवैसी ने मनोज जरांगे को लेकर कहा मैं उनसे कहना चाहता हूं सिर्फ मराठा समाज ही पिछड़ा हुआ नहीं है, मराठवाड़ा भी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को कोई विचारधारा नहीं है. इन्हें गद्दी चाहिए. अगर आप अपने वोट का सही इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो कोई भी आपका वोट लेकर हिंदुत्व की ओर ले जाएगा.

अकबरुद्दीन ओवैसी का मोदी की गारंटी पर बयान

एमआईएम विधायक ने कहा कि अभी गारंटीका दौर चल रहा है: मोदी ने हरियाणा में गारंटीदी है; शरद पवार गारंटीदेंगे कि वे चुनाव के बाद मोदी के साथ नहीं जाएंगे; अजीत पवार गारंटीदेंगे कि आप शरद पवार के साथ वापस नहीं जाएंगे; उद्धव ठाकरे गारंटीदेंगे कि वे चुनाव के बाद चायवाले के पास वापस नहीं जाएंगे; और शिंदे गारंटी देंगे कि वे चुनाव के बाद ठाकरे के पास वापस नहीं जाएंगे.

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन का उदाहरण है कि कांग्रेस कहती है कि हिंदुत्व राजनीति हमारे अंदर है और हम हिंदुत्व की राजनीति को स्वीकार करते हैं. आज हर किसी की आवाज है, पटेल और पाटिल की आवाज है, लेकिन कलमा पढ़ने वाले की नहीं.

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन का उदाहरण है कि कांग्रेस कहती है कि हिंदुत्व राजनीति हमारे अंदर है और हम हिंदुत्व की राजनीति को स्वीकार करते हैं. आज हर किसी की आवाज है, पटेल और पाटिल की आवाज है, लेकिन कलमा पढ़ने वाले की नहीं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक