प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले के मोहनिया नगर में झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। दुर्गावती सर्विस रोड पर स्थित फर्जी नर्सिंग होम ‘मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल’ में ऑपरेशन के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव निवासी श्वेता सिंह के रूप में हुई है। श्वेता के पति चंदन सिंह और स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला की तबियत कल रात अचानक बिगड़ गई थी।
महिला की हालत बिगड़ गई
श्वेता को अस्पताल लाया गया, जहां झोला छाप चिकित्सक ने पानी चढ़ाने और फर्जी रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई, लेकिन चिकित्सक ने चेतावनी देने के बजाय उसे टांका दे दिया। रात में जब महिला की हालत और गंभीर हुई, तो चिकित्सक और अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया। करीब 3 बजे सुबह जब पति वापस आए, तो उन्हें समझ आया कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। इसके बाद परिवार ने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची
मृतक के परिवार और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दुर्गावती सर्विस रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फर्जी अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान मोहनिया अंचलाधिकारी पुष्पलता कुमारी मजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहीं।
झोला छाप डॉक्टरों की सूची मांगी गई
मौके पर पहुंचे मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि जिले में सभी फर्जी अस्पतालों और झोला छाप डॉक्टरों की सूची मांगी गई है। उन्होंने कहा कि सभी की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को स्वास्थ्य सेवा की जरूरत है तो स्थानीय सरकारी अस्पताल या 102 एम्बुलेंस की मदद लें, ताकि झोला छाप डॉक्टरों से अपनी जान की सुरक्षा की जा सके।
लापरवाही के कारण हुई मौत
इस मामले पर कैमूर सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने बताया कि महिला की मौत फर्जी डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। अस्पताल को तत्काल सील कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे झोला छाप डॉक्टरों की पहचान कर उन्हें जनता से दूर रखना प्राथमिकता है।
जिले में चल रहे फर्जी नर्सिंग होम
मामले में कैमूर जिले में चल रहे फर्जी नर्सिंग होम और झोला छाप चिकित्सकों की समस्या को फिर उजागर करता है। स्थानीय प्रशासन ने पूरे जिले में फर्जी अस्पतालों की जांच तेज करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदियों को रोका जा सके।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें