लखनऊ। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। उनकी चर्चा मनोरंजन जगत के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी हो रही है। एक जनवरी को बॉलीवुड सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम से मुलाकात के बाद कई लोग उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कई लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इसी बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर किया और बॉलीवुड सिंगर पर निशाना साधने वाले लोगों को करारा जवाब दिया।

READ MORE : महाकुंभ 2025 : मेला स्थल में ड्यूटी लगाने के लिए सरकारी कर्मचारी लगा रहे जुगाड़, स्वास्थ्यकर्मी बोले- पुण्य कमाने का मौका खोना नहीं चाहते

अखिलेश बोले- गीत-संगीत की सरहद नहीं होती

अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर दिलजीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नये जमाने और नयी पीढ़ी की अपनी एक अलग थिरकन होती है, अपनी अलग धड़कन होती है क्योंकि उनमें आशा और प्रगति की भावना होती है, सकारात्मक लोग उनकी ऊर्जा और उत्साह से सच में प्रेरणा लेते हैं। कुछ लोग दिखावे के लिए ही सही, इनका साथ देते दिखते हैं लेकिन जो लोग घोर रूढ़िवादी होते हैं या किसी ‘एहसास-ए-कमतरी’ के शिकार होते हैं, वो युवा पीढ़ी की प्रचलित संस्कृति और आधुनिकता के घोर विरोधी होते हैं। ऐसे लोगों की सोच उनके वचन और विनाशात्मक गतिविधियों में दिखाई देती है। गीत-संगीत की सरहद नहीं होती, न ही बाड़े।

READ MORE : 1 लाख रुपया मिलेगा बोनस, फिर भी महाकुंभ में ड्यूटी करने से क्यों बच रहे पुलिसकर्मी?

पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

पीएम मोदी ने दिलजीत से मुलाकात करने के बाद उनकी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिए जुड़े। पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान के एक गांव का लड़का आज पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहा है। आपके माता पिता ने आपका नाम बहुत सही रखा है क्योंकि आप जिससे मिलते हो उनका दिल जीत लेते हो। वहीं दिलजीत ने पीएम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।