मैनपुरी। मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये मैनपुरी की जनता की जीत है. नकारात्मक राजनीति की हार हुई.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये जीत नेताजी को समर्पित है. जनता ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी है. एक-एक कार्यकर्ता ने मेहनत की. उन्होंने खतौली प्रत्याशी को बहुत बधाई दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर में वोट नहीं डालने दिया गया. रामपुर में प्रशासन ने अन्याय किया है. रामपुर में सबसे बड़ी जीत होती, वहां अन्याय हुआ, प्रशासन ने परेशान किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि ये जीत 2024 के लिए नई ऊर्जा है. मैनपुरी की जनता का धन्यवाद, जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वोट देकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, मैं उन सभी का आभार प्रकट करता हूं. मैं इस जीत के लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट करता हूं. वहीं सपा से जीत दर्ज करने के बाद डिंपल यादव ने कहा कि जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. यहां की जनता ने इतिहास रचा है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट मैनपुरी पर परिवार की बहू डिंपल यादव ने विरासत का विजय पताका लहरा दिया है. उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने बीजेपी कैंडिडेट रघुराज शाक्य को 2.88 लाख के बड़े अंतर से हरा दिया. डिंपल को 618120 जबकि रघुराज शाक्य को 329659 वोट मिले.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus