लखनऊ. हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने बीजेपी सरकारों पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा प्रचार तो वैश्विक स्तर का करती है लेकिन प्रबंधन स्थानीय स्तर का भी नहीं करती. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने धामी सरकार की खिंचाई की है.
अखिलेश ने लिखा है कि ‘हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत का मामला बेहद हृदयविदारक है और चिंतनीय भी. भाजपा सरकार में महाकुंभ से लेकर रथयात्रा हो या अन्य कोई आयोजन सब जगह ऐसी घटनाओं का दोहराव ये बताता है कि भाजपा प्रचार तो वैश्विक स्तर का करती है लेकिन प्रबंधन स्थानीय स्तर का भी नहीं करती, इसीलिए आम श्रद्धालुओं को अपना जीवन गंवाना पड़ता है. इस मामले की भी गहन जांच हो और श्रद्धालुओं की मृत्यु का कारण और सही आंकड़ा बताया जाए.’
इसे भी पढ़ें : मनसा देवी मंदिर हादसा : यूपी के 4 लोगों की मौत, एक उत्तराखंड से, देखिए लिस्ट
बता दें कि मनसा देवी पैदल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली का एक हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरा. तार के जमीन पर गिरने से करंट फैल गया. जिसकी जानकारी लगते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागे. भीड़ अधिक होने की वजह से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. भीड़ की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए.
भगदड़ से डर का माहौल
भगदड़ की जानकारी मिलते आला अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाओ कार्य जारी किया. 30 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है, लेकिन भगदड़ को लेकर लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक