मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने जौली गांव में रोड शो किया। अखिलेश के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिले, उनके समर्थन जमकर नारे लगाए।

यह भी पढ़े : ब्रजेश पाठक की अहम बैठक, स्वास्थ्य अधिकारी रहे मौजूद, बोले – लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

इस दौरान अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के रथ पर सवार रहे। इस दौरान उन्होंने कहा मुझे भरोसा है, इस चुनाव में आप सब मिलकर हमारी पार्टी को जिताओगे। यदि हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। सपा प्रमुख ने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से प्रदेश का विकास रुक गया है।

यह भी पढ़े : Dimple Yadav ने सीसामऊ में किया रोड शो, कहा- नसीम सोलंकी के परिवार पर अत्याचार हुआ

बीजेपी मीरापुर चुनाव को लेकर घबराई हुई है, मीरापुर के चुनाव में वही एकता और भाईचारा दिखाई देगा। यह सरकार किसान और नौजवानों किसी का भला नहीं चाहती। किसानों को उनके फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है, पढ़े लिखे युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहे है। हर मोर्चे पर इस सरकार ने आम जनता को परेशान किया है।